रुड़की नगर निगम चुनाव की दृष्टि से अहम लोजमो का सर्व समाज सम्मेलन 13 अक्टूबर को,दिवाकर भट्ट की मौजूदगी रहेगी महत्वपूर्ण

रुड़की(संदीप तोमर)। नगर निगम मेयर पद के चुनाव के लिए बहुत समय पूर्व प्रत्याशी घोषित कर दिए गए लोकतांत्रिक जनमोर्चा संगठन के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी के संयोजन में आगामी 13 अक्टूबर को शहर में सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम मेयर पद के चुनाव की राजनीति के दृष्टिगत इस आयोजन को अहम माना जा रहा है। यही नही इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के आने की सूचना को बहुत महत्व के साथ देखा जा रहा है। मेयर चुनाव की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की निगाह इस आयोजन पर लग गयी है।


ध्यान रहे कि सुभाष सैनी विगत 21 सितम्बर को नगर में अपने सजातीय सैनी वर्ग के युवाओं का सफल सम्मेलन आयोजित कर चुके हैं। इस सम्मेलन के बाद से ही कहा जाने लगा था कि सुभाष सैनी ने सबसे पहले बिरादरी के रूप में अपने घर को मजबूत करने की कवायद पूरी कर ली है। अब सर्व समाज सम्मेलन के जरिये वह सभी धर्म व वर्ग के अपने से जुड़े लोगों को चुनावी कसौटी पर एक बार चुनाव में जाने से पूर्व परखने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। खैर रुड़की निगम सीट पर पर्वतीय मतदाताओं की संख्या भी कम नही हैं और ऐसे में राज्य आंदोलनकारी के एक बड़े चेहरे के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व मंत्री फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट के इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में आगमन की सूचना ने इसका महत्व और ज्यादा बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन की सफलता या असफलता निगम चुनाव की राजनीति में अहम भूमिका निभाएगी,जो वक्त तय करेगा। बहरहाल सुभाष सैनी ने बताया कि सर्व समाज सम्मेलन 13 अक्टूबर,दिन रविवार को सुबह साढ़े दस बजे से साकेत स्थित हरमिलाप धर्मशाला सभागार में शुरू होगा। जिसमें दिवाकर भट्ट के साथ ही नगर के विभिन्न वर्गों के कई गणमान्य लोग विचार रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *