रुड़की को लुटने से बचाना है तो राणा को मेयर बनाकर लाना है-प्रीतम सिंह,कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर हुई विशाल जनसभा

रुड़की(संदीप तोमर)।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि यूं तो डबल इंजन की सरकार ने पूरे प्रदेश में ही जनता की दुर्गति कर रखी है। लेकिन रुड़की नगर में 2017 के बाद भाजपा नेताओं ने जो लूट का तांडव मचाया,वह अपने चरम पर होता,यदि यहां यशपाल राणा मेयर के रूप में भाजपा नेताओं से लोहा न लेते। आज मेयर पद के लिए यशपाल के भाई रिशू सिंह राणा चुनाव मैदान में है। लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि रुड़की को भाजपा नेताओं के हाथों लुटने से बचाना है तो राणा को मेयर बनाकर लाना है।

रुड़की नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी रिशू सिंह राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज विधिवत रूप से नेहरू स्टेडियम के नजदीक दुर्गा चौक पर हुआ।इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुऐ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश की निकम्मी भाजपा सरकार ने विधान सभा चुनाव में किया कोई वादा पूरा नही किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने रुड़की मेयर पद के प्रत्याशी पूर्व मेयर यशपाल राणा के छोटे भाई रिशू सिंह राणा को भारी मतों विजय बनाने की अपील की। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते यशपाल राणा ने अनेक विकास कार्य कराते हुए एक ईमानदार मेयर की छवि बनाई। इसके बाद 2017 में भाजपा सरकार आयी तो रुड़की को लूटने का खेल भाजपा नेताओं ने शुरू किया। यशपाल राणा ने इसका हर स्तर पर विरोध किया। चाहे उन्हें सड़क पर आकर संघर्ष करना पड़ा। इस विरोध को देखते हुए ही तमाम झूठे आरोप लगाकर यशपाल राणा को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया गया। अब भाजपा नेताओं के हाथों रुड़की को लुटने से बचाना है तो राणा को मेयर बनाकर लाना है।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करने वालों में भगवानपुर विधायक ममता राकेश, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन,पूर्व विधायक हरिद्वार अंबरीश कुमार,मेयर हरिद्वार अनीता शर्मा,पूर्व गृहराज्यमंत्री राम सिंह सैनी,डॉ.चौधरी रकम सिंह,राजपाल सिंह,चौधरी राजेंद्र सिंह,पूर्व राज्य मंत्री डॉ. संजय पालीवाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,नगर अध्यक्ष कलीम खान,श्री गोपाल नारसन, सुभाष सरीन,ईश्वर लाल शास्त्री,दिलीप कुमार, विकास त्यागी, किरण भाटिया, मुनेश त्यागी ,विशाल शर्मा, सचिन चौधरी, विजयपाल, उदय सिंह पुंडीर,जितेंद्र सिंह, अशोक शर्मा,मुरली मनहोर,विमला पांडे आदि कांग्रेसी शामिल रहे। इस दौरान सभा में भारी भीड़ देखने को मिली। कलियर विधायक फुरकान अहमद कहीं बाहर होने के कारण आयोजन में नही आ सके। अलबत्ता उनके प्रतिनिधि व समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *