रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।रुड़की में आज केंद्रीय प्रदूषण विभाग द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें बहुत सी दुकानों पर भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक यानी प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई इसके साथ ही उन दुकानदारों पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया
केंद्रीय प्रदूषण विभाग एवं क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग और नगर निगम की इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया
आपको बता दें सिंगल यूज प्लास्टिक पर अब केंद्रीय प्रदूषण विभाग में शक्ति बरतना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज केंद्रीय प्रदूषण विभाग क्षेत्रीय परिवहन विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों ने छापेमारी की रुड़की के पुरानी तहसील मोहनपुरा एवं अन्य स्थानों से काफी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई इस कार्रवाई के चलते पुरानी तहसील मैं दो दुकानों से एक एक लाख का जुर्माना वसूला गया, और प्रतिष्ठान में जो प्रतिबंधित पॉलिथीन थी उसे भी जप्त कर लिया गया, कार्रवाई के दौरान पूरे बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा प्रदूषण विभाग की टीम में केंद्रीय प्रदूषण विभाग से रमेश मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग अधिकारी सुभाष पंवार आदि मौजूद रहे। अब देखने वाली बात होगी की यह कार्रवाई क्या लगातार जारी रहेगी, या फिर किसी सूचना पर ही कार्रवाई होगी