अब रुड़की में पैरेफर्ड पैथ लैब में भी हो सकेगी कोरोना जांच,20 घन्टे में ही मिल जाएगी रिपोर्ट,जानिये और क्या हैं सुविधाएं…

रुड़की(संदीप तोमर)। आपको कहीं दूर यात्रा पर जाना है और उसके लिए कोरोना जांच करानी हो तो यह जांच सरकारी स्तर पर हो तो जाती है लेकिन भीड़ की लंबी लाइन बड़ी दिक्कत का कारण बनती है। इस समस्या से निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग की देख रेख में प्राइवेट पैथ लैब स्थापित की जा रही है,खास बात यह कि इनमें सरकारी रेट के हिसाब से ही कोरोना जांच होगी। रुड़की नगर में ऐसी पहली पैथ लैब स्थापित हो गयी है।

जी हां,इस पैथ लैब का नाम है पैरेफर्ड पैथ लैब और यह स्थापित हुई है रामनगर में नई कचहरी के ठीक सामने। इसके संस्थापक एवं निदेशक जितेंद्र लाल ने बताया कि यह पैथ लैब icmr से अप्रूव्ड है। उनके यहां rt-pcr(swab test) व antibody(simple blood test) हो सकेंगे। पैरेफर्ड पैथ लैब में जहां टेस्ट के 20 घन्टे में ही रिपोर्ट मिल जाएगी,वहीं घर से सैम्पल लेने की सुविधा भी दी जा रही है। यहां डॉ.गिरीश के निर्देशन में कोरोना जांच होगी। डॉ.गिरीश इटली से मॉलिकूलर में phd हैं। पैरेफर्ड पैथ लैब में कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से जांच करा सकता है। यूं सभी लोगों को कोरोना जांच का फायदा होगा,लेकिन इसमें सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा जिन्हें कहीं लंबी यात्रा करनी हो और दिन के दिन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत हो। सबसे बड़ी बात यहां सरकारी रेट पर ही टेस्ट होगा। कोरोना जांच के लिए यहां 8920611997 पर समय लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *