कैनोइंग के नेशनल खिलाड़ी गोविंद वर्मा समेत पांच को कांस्य पदक,रुड़की के शिवालिक वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े हैं सभी खिलाड़ी

रुड़की(संदीप तोमर)। कैनोइंग में चार वर्ष से नेशनल खेल रहे रुड़की के कैनोइंग खिलाड़ी गोविंद वर्मा ने भोपाल में आयोजित हुई 30 वीं नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है। उसके साथ अलग-अलग वर्ग में शहर के चार अन्य कैनोइंग व कयाकिंग खिलाड़ियों ने भी कांस्य पदक प्राप्त किये हैं।


(पीयूष शर्मा-अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं निदेशक शिवालिक वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब,रुड़की)
गणेश चौक निवासी सतीश वर्मा के पुत्र गोविंद वर्मा ने 28 से 30 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित हुई उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। गोविंद इससे पूर्व चार बार इंदौर,भोपाल व केरला में नेशनल खेल चुका है। इसके अलावा गत वर्ष सितम्बर में केरला के अलेप्पी में हुई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नेहरू ट्रॉफी बोट रेस में उसकी टीम एनसीडीसी एक रेस में प्रथम व दो रेस में दूसरे जबकि पूरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही थी।

(कोच रमाशंकर यादव संग गोविंद वर्मा व अर्जुन सिंह)

जूनियर वर्ग की कैनोइंग प्रतियोगिता में सैनिक कालोनी निवासी अर्जुन सिंह पुत्र अजीत सिंह ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया। इनके अलावा जूनियर वर्ग की ही कयाकिंग प्रतियोगिता में पनियाला रोड निवासी विशाल गिरी पुत्र पप्पू गिरी व पीर बाबा कालोनी निवासी सत्यम बालियान पुत्र राजीव बालियान ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया। जबकि सब जूनियर वर्ग अम्बर तालाब निवासी विचित्रा गुप्ता पुत्री अमित गुप्ता ने कैनोइंग में कांस्य पदक प्राप्त किया।

(कोच रमाशंकर यादव संग विशाल गिरी व सत्यम बालियान)
इन सभी खिलाड़ियों का रुड़की आगमन पर कोच रमाशंकर यादव सहित स्वागत किया गया। यह सभी खिलाड़ी रुड़की स्थित शिवालिक वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े हैं और क्लब निदेशक व अंतर्राष्ट्रीय कोच पीयूष शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पीयूष शर्मा ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर हर्ष जताते हुए सभी की पीठ थपथपायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *