रुड़की में धूमधाम से मनायी जाएगी परशुराम जयंती,19 मई को निकलेगी भव्य शोभायात्रा


रुड़की(संदीप तोमर)।ब्राह्मण समाज रुड़की की एक आवश्यक बैठक राजकली धर्मशाला बीटी गंज रुड़की में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम स्वर्गीय पंडित शिवकुमार शर्मा,स्वर्गीय पंडित रमेश कौशिक एवं स्वर्गीय पंडित सुरेश चंद शर्मा एडवोकेट को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं शांति पाठ किया गया। तत्पश्चात बैठक में भगवान परशुराम की शोभायात्रा की तैयारी के संदर्भ में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ जितेंद्र कपिल ने की। बैठक में भगवान परशुराम शोभायात्रा के संयोजक पंडित सौरभ भूषण ने कहा कि दिनांक 19 मई 2019  दिन रविवार को भगवान परशुराम शोभायात्रा दुर्गा चौक निकट नेहरू स्टेडियम से विद्वान पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के साथ अपराह्न 3 बजे आरंभ होगी व बीटी गंज बाजार के मैदान में सांय 7:30 बजे संपन्न होगी। बैठक में भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष पंडित जे पी शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सब हिंदू समाज के भगवान हैं और हम सबको भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाना चाहिए।  बैठक में जनपदीय ब्राह्मण सभा रुड़की के अध्यक्ष पंडित रामानंद शर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भगवान परशुराम शोभायात्रा रुड़की नगर में निकाली जा रही है और इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान परशुराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में पंडित राजकुमार शास्त्री ने कहा कि पुरोहित समाज से भी भगवान परशुराम शोभायात्रा में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया है और भविष्य में भी किया जाएगा और रुड़की नगर से ही नहीं अपितु नगर के आसपास के क्षेत्रों से भी भगवान परशुराम शोभायात्रा में समाज के लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर रुड़की नगर व आसपास के क्षेत्रों से सभी ब्राह्मणों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए आह्वान किया गया।  इस अवसर पर  अलग-अलग क्षेत्रो की  टीम भी गठित की गई । इस अवसर पर पंडित सौरभ भूषण शर्मा, 
संयोजक, ब्राह्मण समाज रुड़की, 
पंडित जे पी शर्मा, अध्यक्ष, भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की, पंडित रामानंद शर्मा, अध्यक्ष,  जनपदीय ब्राह्मण सभा ,रुड़की
पंडित राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष, पुरोहित कल्याण समिति ,रुड़की, 
पंडित अरुण शर्मा (महामंत्री), पंडित पुरुषोत्तम ऋषि (महामंत्री ), डॉ जितेंद्र कपिल, पंडित अमरीश कुमार शर्मा, पंडित राहुल कुमार शर्मा, पंडित सौरभ कौशिक ,पंडित डीपी शर्मा,पंडित सत्येंद्र पूरी,पंडित सुमित मिश्रा ,पंडित सुमित भारद्वाज , पंडित रामदेव शर्मा , पंडित नवीन कुमार शर्मा , पंडित आदित्य शर्मा , पंडित भूदेव मोहित ,पंडित चेतन शर्मा ,पंडित साधन कौशिक , पंडित अरुण शर्मा ,पंडित राजेश कपिल,पंडित देवेंद्र कुमार शर्मा , सचिन पंडित ,पंडित ऋषि पाल शर्मा , पंडित अमन शर्मा , पंडित रोहित शर्मा , पंडित शिवकुमार शर्मा , पंडित श्वेत मिश्रा ,पंडित राजकुमार शर्मा ,पंडित अवनी शर्मा , चेतन पंडित , पंडित अनुज कुमार शर्मा, पंडित अंकित शर्मा, पंडित सतीश शर्मा, पंडित अजय शर्मा, पंडित आयुष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *