…तो शायद इस बार रुड़की में रामबारात या दशहरे में हैलीकॉप्टर से हो पुष्पवर्षा,रामलीला समिति बीटी गंज की शताब्दी वर्ष को लेकर बड़ी तैयारियां

रुड़की(संदीप तोमर)। नगर की सबसे प्राचीनतम रामलीला समिति बीटी गंज इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रही है। इस बार जहां दिल्ली की लव कुश रामलीला के कलाकार लीला का मंचन करेंगे। वहीं रावण,मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले वाटरप्रूफ बनाये जाएंगे। रामलीला के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है। 25 सितंबर को रामलीला का उद्घाटन केबिनेट मंत्री मदन कौशिक बिजली विभाग के एमडी बीसीके मिश्रा और निदेशक अतुल अग्रवाल के अलावा नगर के प्रमुख लोग सामूहिक रूप से करेंगे। इस बार जहां 125 फुट का रावण का पुतला बनाया जाएगा,वहीं प्रभु राम की कृपा रही तो राम बारात या दशहरा पुतला दहन व मेला अवसर पर हैलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी।

रूड़की जैन धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में रामलीला समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि शताब्दी वर्ष में दिल्ली की इवेंट कम्पनी आयोजन को देख रही है,आगरा और अन्य क्षेत्रों से साज सज्जा का सामान मंगाया गया है। इसके साथ ही दिल्ली से टीवी कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। पिछले कुछ वर्षों से व्रन्दावन के कलाकार लीला का मंचन कर रहे थे। इस बार लीला का स्टेज भी पहले से दो गुना बड़ा बनाया गया है। रामलीला का मंचन थ्रीडी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाये जाने के लिए कुछ सहयोगियों से बात चल रही है। अगर प्रभु राम की कृपा से कुछ सहयोगी इस हेतु तैयार हो गए तो रामबारात या दशहरे वाले दिन पुष्पवर्षा की जाएगी। प्रबन्धक राकेश गर्ग ने बताया कि इस बार रावण का पुतला 125 फिट ऊंचा होगा। इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में प्रथम स्थान लेने वाले आगरा के कारीगर बनाएंगे। रावण का पुतला वाटरप्रूफ कपड़े का होगा। इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले 80 फिट के होंगे। लीला में नगर निगम अधिकारियों की ओर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार शोभायात्रा पहले से ज्यादा क्षेत्रों में होकर गुजरेगी। 25 सितंबर को रामलीला का उद्घाटन केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, बिजली विभाग के एमडी बीसीके मिश्रा और निदेशक अतुल अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक सुरेशचंद जैन के अलावा नगर के प्रमुख लोग सामूहिक रूप से करेंगे। वार्ता में संयोजक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, विशाल गुप्ता, देशबंधु गुप्ता, प्रदीप परुथी आदि शामिल रहे।

कमेटी ने लाखों का धन बचाया,जबकि भव्यता बढ़ी

एक सवाल के जवाब में सौरभ सिंघल ने बताया कि उनके वाली समिति जबसे काम सभाल रही है,जब से लाखों रुपये का खर्च कम किया गया है। पहले रामलीला का खर्च 30 से 35 लाख तक पहुंच गया था,जो कि अब कुछ वर्ष से 20 से 25 लाख तक ही आ रहा है,जबकिं ईश्वर कृपा से कार्यक्रमों की भव्यता कहीं ज्यादा बढ़ी है। उन्होंने पूरी कमेटी व नगर वासियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *