रूडकी ब्लॉक के दो शिक्षको संजय वत्स व ललित गुप्ता को मथुरा में आदर्श शिक्षा रत्न अवार्ड से नवाजा गया

रूडकी ब्लॉक के दो शिक्षको संजय वत्स व ललित गुप्ता को मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यक्रम में साध्वी ॠतंभरा,
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता व पद्मश्री गैना राम पटेल ने आदर्श शिक्षा रत्न अवार्ड से नवाजा है।
ब्रज की सामाजिक , साहित्यिक, सांस्कृतिक और नवाचारी सह शिक्षा अनुसंधान ,मानवीय मूल्यों पर कार्यरत संस्था आदर्श युवा समिति की विशेष कार्य परियोजना आदर्श संस्कार शाला द्वारा मथुरा उत्तर प्रदेश के आर.सी.ए गर्ल्स डिग्री कॉलेज सभागार में रूडकी ब्लॉक के दो शिक्षक *-संजय वत्स ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर व ललित गुप्ता,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरी का सम्मान *आदर्श शिक्षा रत्न* से कर उनके द्वारा किये शिक्षा क्षेत्र में किये गए गए विशेष सेवा कार्यो हेतु सम्मान पुष्प आर्पित किया। *- आदर्श संस्कार शाला* विगत 4 वर्षों से विशेष प्रकार की नवाचार आधारित शैक्षिक विकास गतिविधियों में कार्यरत शिक्षाविद ,गुरुओं, का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करती है।


इस वर्ष संस्था द्वारा अप्रैल 2019 में देश भर से आवेदन आमंत्रित किये गए थे।जिसमें देश भर से 2078 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे विशेष चयन प्रकिया के चलते तीन स्तरीय समितियों द्वारा 151 विशेष सामाजिक प्रतिभागियों और सामाजिक संस्थाओं का चयन किया गया।
संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम
में एक दिवसीय सेमिनार *- विकास में नवचार की विशेष भूमिका* विषय पर शिक्षक संजय वत्स की विशेष प्रस्तुति की काफी सराहना की गई इस मौके पर मंथन :एक नूतन प्रयास की संस्कारो की आवश्यकताओं को लेकर शिक्षक मनोज पंवार टीम द्वारा तैयार जनगीत को भी संजय वत्स द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम में राजेंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से सड़क दुघर्टना से होने वाली जन हानि को रोकने और खासकर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को सही समय पर उपचार मुहैया कराने की राष्ट्रीय जनजागरूकता को विशेष नवाचारी शिक्षकों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से मूर्तरूप प्रदान करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यसत्र भी आयोजित किया गया।

जिसका उद्देश्य देश में ऐसी दुर्घटनाओं से होने बाली जन हानि को कम करना और शिक्षा के मानवीयता पक्ष को समाज और राष्ट्र हित से जोड़ना रहा।
*आदर्श शिक्षा रत्न** सम्मान में देश के 17 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र आदि से आदर्श शिक्षाविद, गुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, और स्वयंसेवी संगठनों के मुखिया शामिल रहे।इस उपलब्धि के लिये शिक्षक द्वय को राजीव शर्मा, नितिन, आलोक, बबीता शर्मा, डॉ0पुष्पांजलि अग्रवाल, विनीता स्टैनले,सीमा राठी,पारूल,रोहिताश,
अनुभव,ललित जोशी, धर्मपाल सिंह, आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *