नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की: पिछले दिनों 30 तारीख को RCE कॉलेज का छात्र मनीष कुमार जो बिहार चंपारण का रहने वाला था और कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र था वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था छात्र के परिजन को कॉलेज प्रशासन ने 30 तारीख रात्रि 9:30 बजे सूचित किया कि आपका बच्चा कॉलेज नहीं पहुंचा है
आनन-फानन में छात्र के परिजन रुड़की पहुंचे और अपने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन मनीष कुमार का कोई पता नहीं चल पाया उसके एक हफ्ते बाद छात्र का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद होता है( पुलिस कर रही है जांच)
परिजनों का आरोप- परिजनों द्वारा कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि कॉलेज प्रशासन ने खोजबीन करने में उनकी कोई मदद नहीं की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगने पर वह भी नहीं दी गेट पास की पर्ची भी नहीं है कॉलेज के पास
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप
1.हर 6 महीने में हो जाती है ऐसी घटना
2.कॉलेज प्रशासन द्वारा की जाती है लापरवाही
3. छात्रों को को किया जाता है परेशान
विभाग सह संयोजक नितिन चौधरी ने कहा कॉलेज प्रशासन तानाशाही रवैया रखता है उन्हें छात्र की कोई चिंता नहीं है हर 6 महीने में यहां छात्र के साथ कुछ ना कुछ अप्रिय घटना हो जाती है ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई होनी चाहिए और मृतक छात्र मनीष कुमार के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए
ज्ञापन देने में नितिन चौधरी विभाग सह संयोजक हरिद्वार, रवि सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पवनेश रावत नगर विस्तारक, मोहित चौधरी, आशीष चौधरी, उज्जवल ,प्रिंस, दुष्यंत, दीपक मुकुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे