रानीपुर विधायक का जनता से अनुरोध भ्रामक अफवाह पर ध्यान ना दें


सनत शर्मा। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आज अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि ज्वालापुर को लेकर कुछ अराजनीतिक व असामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है किंतु ऐसा नहीं है ना तो कभी ज्वालापुर कुंभ मेला क्षेत्र से बाहर हुआ है और ना ही हो सकता प्रत्येक कुंभ व अर्द्ध कुंभ में ज्वालापुर क्षेत्र में कुंभ से संबंधित कार्य हुए हैं 2021 के कुंभ के अंतर्गत भी लगभग 50 से 60 करोड़ के विकास कार्य ज्वालापुर सहित पूरे विधानसभा रानीपुर क्षेत्र में किए जा रहे हैं जिनमें से लगभग 15 करोड़ के दो विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं शेष कार्य प्रगति पर है जिन्हें दिसंबर माह के अंत तक तथा कुछ कामों को जनवरी माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अभी तक कुंभ मेला की दृष्टि से जो बड़े काम थे जैसे पुलों का निर्माण, बाहरी सड़कों का निर्माण इन पर कार्य चल रहे थे किंतु अब आंतरिक सड़कों का भी कार्य आरंभ कर दिया गया है कल ही ज्वालापुर में बैरियर नंबर 5 से लेकर गुघाल मंदिर होते हुए पावधोई चौराहे तक तथा चौराहे से गुघाल मंदिर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है इससे पूर्व पिछले 6 माह से कुंभ मेला 2021 के अंतर्गत ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर लाइन डालने व पानी की लाइनें डालने का कार्य चल रहा है उन्होंने बताया की कुंभ मेला अंतर्गत ही सिडकुल फोरलेन का निर्माण 6:30 करोड़ की लागत से तथा जगजीतपुर में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण लगभग 8:30 करोड़ की लागत से पूर्ण कर लिया गया है इसके अलावा बीएचएल मध्य मार्ग पर पुल का निर्माण, जगजीतपुर में मातृ सदन वाले पुल का निर्माण, रानीपुर रोड पर पुल का निर्माण तथा फोरलेन हाईवे जटवाड़ा पुल से ट्रांसपोर्ट रोड तक सड़क का निर्माण, कांवड़ पटरी के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है बैरियर नंबर 6 से लेकर शिवालिक नगर होते हुए भगत सिंह चौक तक सड़क का पुनर्निर्माण, फाउंड्री गेट से लेकर धीरवाली तक सड़क का पुनर्निर्माण, सिडकुल फोरलेन के दोनों और नाले का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होने वाला है उन्होंने कहा कि कुंभ मेला का पहला सेक्टर बहादराबाद दूसरा सेक्टर ज्वालापुर तीसरा सेक्टर रानीपुर है इसलिए किसी को भी इस भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा की कुंभ में पांडेवाला में जमात के ठहरने की व्यवस्था तथा पेशवाई निकलने की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रहेगी उन्होंने कहा की अभी कुछ अल्पावधि में होने वाले कार्यों के प्रस्ताव भी प्रक्रिया में है इसके अतिरिक्त आदेश चौहान ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते हुए प्रभाव के कारण जिन राजनीतिक दलों की दुकाने बंद होने के कगार पर है या जिनका अस्तित्व देश में समाप्त होने की और है ऐसे राजनीतिक दल किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर किसानों के हित में लाए गए केंद्र सरकार के विधायकों का विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया था कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी की जाएगी इस संकल्प को पूरा करने के लिए तथा देश का किसान खुशहाल हो उसकी फसल का उसे उचित दाम मिले इसको लेकर ही यह तीन विधायक लाए गए हैं उन्होंने कहा कि इन विधायकों के लागू होने से आने वाले समय में देश के किसान की आय बढ़ेगी उसकी जमीन सुरक्षित रहेगी तथा वह देश के विकास में अपनी और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका को निभा सकेगा । आदेश चौहान ने कहा कि एमएसपी को फसल की बुवाई के समय घोषित किया जाना और मंडियों के अतिरिक्त भी किसान को कहीं भी अपनी फसलों का बेचे जाने की सुविधा दिए जाने से किसान खुशहाल होगा और समृद्ध होगा प्रेस वार्ता के दौरान पार्षद, बबीता वशिष्ठ, कलावती नेगी, अनु मेहता, जोली प्रजापति, योगेंद्र अग्रवाल, प्रमोद सैनी, प्रिंस लोहाट,महेंद्र सैनी व भाजपा महामंत्री आलोक चौहान भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *