राम मंदिर रामनगर में चल रही श्रीमद भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का किया शुभारंभ


नितिन कुमार
रुड़की
।श्री कृष्ण ज्योति मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर रामनगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन शुभारंभ अवसर पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कहा कि जहां पर कथा का आयोजन होता है,वहां ईश्वर का वास होता है।श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से जीवन के सभी संताप नष्ट हो जाते हैं और जीवन निर्मल व पवित्र हो जाता है।उन्होंने कहा कि जिन मनुष्य को गंगा,गाय,संत,तीर्थ मंदिर के दर्शन तथा भगवत पुराण के श्रवण का अवसर प्राप्त होता है वह मनुष्य भगवान के कृपा के पात्र होते हैं तथा बिना भगवान की कृपया से जीवन में कुछ नहीं हो सकता है।कथा से पूर्व दीप प्रज्वलित कर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल शुभारंभ किया तथा भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद गौतम ने कथा व्यास मृदुल महाराज जी का तिलक एवं माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर जगदीश मेहंदीरत्ता,रत्नाकर शर्मा,ए.अनेजा,अनुराग विश्वकर्मा,अरुण त्यागी,इंजीनियर रितेश कुमार,श्रीमती सुनीता जोशी,बालेंद्र राणा,सचिन शर्मा, विजेंद्र कुमार,अंजू सिंगल,अंकित गुर्जर,सोहनलाल,सुशील कुमार, अमित प्रजापति,अनिल कुमार, ममता सिंघल,शौर्य,कृष्णा आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *