भव्य राम मंदिर सभी भारतीयों का सपना, इस पुनीत कार्य में तन मन धन से करें सहयोग- शोभित गुप्ता
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की :आज श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए मंगलौर नगर में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित की !
मंगलोर नगर में अभियान के सह प्रमुख उत्तम सिंह ने बताया कि चंदा एकत्रित करने के लिए दस रुपये, सौ रुपए और एक हजार रुपये का कूपन जारी किया गया है जिसे नगर के लोग बड़े ही उत्साह से ले कर भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं !
नगर कार्यवाह शिव कुमार ने कहा कि श्री राम मंदिर भारतीय संस्कृति का स्तम्भ है ! लोगो का बढ़ चढ़ कर सहयोग करना इसी का उदाहरण है !
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शोभित गुप्ता ने कहा कि भव्य राम मंदिर सभी भारतीयों का सपना है इसलिए इस पुनीत कार्य में सभी अपना तन मन धन से योगदान अवश्य करें !
इस अवसर पर हिन्दू एकता दल ने मंदिर निर्माण हेतु ग्यारह हजार रुपये की राशि भेंट की !
इस अवसर पर अनिल शर्मा, विनीत चोपड़ा, आयुष अग्रवाल, अंकित गुप्ता, भाय सिंह यादव, विशाल खन्ना, कुबेर त्यागी, अजय शर्मा, मनोज सिंघल, राजीव चुटानी, लव कुश गाबा, सन्नी तलुजा समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित रहे !