किसी की घर से पानी निकालने में तो किसी की छत पर बीती रात भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में भरा पानी, शहर वासियों मैं गुस्से का माहौल

नितिन कुमार रुडकी हब


रूडकी।। ।। वैसे तो शिक्षा नगरी रुड़की में हल्की बूंदाबांदी भी हो जाए तो लोगों के घरों में पानी भर जाता है लेकिन कल रात भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया जिसमें लोगों को लाखों रुपए का सामान खराब भी हो गया रुड़की की सड़कें पहले ही खस्ताहाल हैं जिसमें बारिश के कारण पानी भरने से रात कई लोग चोटिल हुए आलम यह था कि कहीं ई रिक्शा तो हमारे संवाददाता के सामने ही पलटी जिसमें कई लोग घायल हो गए


रुड़की के गणेशपुर सुभाष नगर आजाद नगर ईदगाह रोड सिविल लाइन मकतूल पुरी शेर सिंह राणा चौक रामनगर ,मालवीय चौक और गोविंद नगर में तो इतना बुरा हाल तक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे शहरवासियों में नगर विधायक के प्रति भी नारेबाजी की गई गुस्सा भरा हुआ है लोगों का आरोप है कि नगर विधायक सिर्फ टाइल्स और सौंदर्यीकरण पर ही ध्यान देते हैं 15 साल में आज तक उन्होंने नगर की जलभराव के बारे में नहीं सोचा खैर यह सब तो चलता रहेगा लोगों को परेशानी भी तभी होती है जब उनके घर में जल भराव होता है और धूप निकलते ही उनको सारी परेशानियां दूर हो जाती है पर मेरा प्रशासन से यह निवेदन है कि आपने रुड़की नगर निगम में भवन कर तो 40 से 50% बढ़ा दिया है पर आपको शहर को सुविधाएं भी देनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *