राहुल की फिर फिसली जुबान, कुंभाराम योजना को बोल गए कुम्भकरण योजना
अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले राहुल गांधी ने विरोधियों को अपना मजाक उड़ाने का एक बार फिर से मौका दे दिया है। राजस्थान के झुंझुनू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी ही एक योजना का नाम बदलकर कुम्भकरण परियोजना कर दिया।
दरअसल राहुल गांधी रैली में अपनी कुंभाराम योजना का जिक्र कर रहे थे। इस दौरान कुंभाराम योजना को राहुल ने कुंभकरण योजना बता दिया। झुंझुनूं में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना को गलती से कुम्भकर्ण लिफ्ट परियोजना बोल दिया।
अपने सम्बोधन में राहुल गांधी ने झुंझुनूं के स्थानीय मुद्दों का भी जिक्र किया और कहा कि कुंभाराम लिफ्ट योजना पर सरकार ने 5 साल कुछ नहीं किया। इस दौरान एक रौचक वाकया भी उस वक्त पेश आया, जब राहुल गांधी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कुछ को कुछ और ही बोल दिया। राहुल गांधी ने कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना को गलती से कुम्भकर्ण लिफ्ट परियोजना बोल दिया। हालांकि बाद में वहां मौजूद अशोक गहलोत ने उनकी गलती को दुरूस्त भी करवाया।