हरिद्वार सनत शर्मा:- आर बी एन एस गन्ना मिल लक्सर के अधिकारियों ने किशानो के साथ की गोष्ठी, किशानो को गन्ने के पैदावार बढ़ाने के दिये गुर

हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद अतमलपुर बोंगला सर्विस रोड पर एक किसान गोष्ठी की गई जिसमें क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर, अलीपुर, बहादराबाद, खेडली, अहमन्दपुर, सहदेवपुर आदि गांव के किशानो ने प्रतिभाग किया (लक्सर मिल) राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल लक्सर के सौजन्य से शनिवार को मानसून शरद कालीन गन्ना बुवाई सत्र 2021 – 22 के लिए एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को गन्ने की पैदावार बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया गया। गन्ना प्रबंधक विजेंदर राठी ने गन्ने की फसल में लगने वाले रोगों और उनकी रोकथाम के प्रति किसानों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किसानों को हमेशा गन्ने का बीज नर्सरी से ही लेना चाहिए साथ ही रोगो, फफूंदी नाशक से बीज का शोधन किया जाना चाहिए। शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक अजय खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लाल सड़न रोग से अवरोधी प्रजाति को 015023,को 0118,को. ज.85 की बुआई करें।उन्होंने बताया कि अगर किसी खेत मे रोग ग्रस्त गन्ना दिखाई दे तो रोग ग्रस्त गन्ने के झुंड को उखाड़ दें और उखाड़े गए स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर या ट्राइकोमा का प्रयोग करें। उन्होंने बताया


कि बीज को शोधित करके व भूमि उपचार करने के बाद ट्रेंच विधि का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार शोधित विधि से गन्ने की बुआई करने पर जहां 600 से 800 क्विंटल प्रति हेक्टर होती है वही 1200 से 2400 क्विंटल प्रति हेक्टर उपज ली जा सकती है। गोष्ठी में गन्ना वरिष्ठ उप प्रबंधक पंकज ढींगरा, राजेन्द्र कुमार ऑडिटर, किसान नंदलाल राणा, नीरज प्रधान, महेश चौहान, नीरज चौहान, अमरीश चौहान, नरपाल सिंह, उदय सिंह, हरद्वारी चौहान, अजमोद मोदी, विकास चौहान, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहेगुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *