प्रधानाचार्या के रूप में सराहनीय रहा डा.कल्पना सैनी का कार्यकाल-अग्रवाल, सेवानिवृत्ति पर गांधी महिला शिल्प विद्यालय में हुआ विदाई समारोह

रुड़की(संदीप तोमर)। पूर्व मंत्री एवं शिक्षाविद स्व.डा.पृथ्वीसिंह विकसित की सुपुत्री डा.कल्पना सैनी श्री गांधी महिला शिल्प विद्यालय इंटर कालेज में 32 वर्ष तक सराहनीय एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने के बाद आज प्रधानाचार्या पद से सेवानिवृत्त हो गयी। उनकी सेवानिवृत्ति पर आज विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में प्रबंध समिति पदाधिकारियों,शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रबंध समिति अध्यक्ष डीके अग्रवाल ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1 अक्टूबर 1959 को जन्मी डा.कल्पना सैनी बचपन से ही मेधावी एवं कुशाग्र बुद्धि की रही। वर्ष 1996 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली डा.कल्पना ने 15 अक्टूबर 1987 को विद्यालय परिवार को ज्वाइन किया था। उपाध्यक्ष वाईएन गोयल ने बताया कि डा.कल्पना के अथक प्रयासों से ही कक्षा 9,10,11व 12 की शिक्षण व्यवस्था हेतु संस्था को वर्ष 1997 से 2000 के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से वित्त विहीन मान्यता मिल पाई थी। इन कक्षाओं को सवित्त कराने हेतु उत्तराखण्ड शासन से भी उनके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आशा है कि यह प्रयास आगे भी मजबूती से जारी रहेंगे। क्योंकि आज वह राजनीतिक रूप से भाजपा में अहम स्थान रखने के साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष और नेशनल फर्टिलाइजर लि. में निदेशक भी हैं।

कोषाध्यक्ष राजेश कंसल ने बताया कि किस प्रकार उनके नेतृत्व में विद्यालय ने लगातार सुविधाओं के साथ शैक्षिक स्तर सुधारने को लेकर भी तरक्की की। 2003 से 2005 तक प्रधानाचार्य परिषद की प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने सराहनीय कार्य किया। स्मृति चिन्ह व पुष्प भेंटकर डा.कल्पना सैनी को विदाई दी गयी।



डा.कल्पना सैनी ने समस्त प्रबंध समिति के साथ ही स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जो कुछ भी कर पाई,वह सभी के सहयोग से ही सम्भव हो पाया। आज वह पद से जरूर रिटायर हो रही हैं,किन्तु संस्था परिवार से नही। भविष्य में भी वह लगातार संस्था के कल्याण को समर्पित रहेंगी। एबी पांडेय के संचालन में हुए विदाई समारोह में डा.नाथीराम सैनी,आरएस अग्रवाल,डीबी गोयल,डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज सैनी,जेएस नेगी,रमाशंकर सिंह,श्रीमती शालिनी सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित,विनीत,राजकुमार,डीआर गोयल,भारती अरोड़ा,मंजू सिंह,सुमनलता,विमलेश गुप्ता,बीना गोस्वामी,सुरेंद्र कौर,उप प्रधानाचार्या इंद्रजीत कौर,दीपा,अरविंद,पारुल,
अर्चना,रेणू, बबीता, प्रीति व अनुराधा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा डा.कल्पना सैनी को प्रबंध समिति की सदस्यता भी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *