नितिन कुमार
रूडकी।राजकीय प्राथमिक विद्यालय शफीपुर में ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक रूडकी के चयनित बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित निबन्ध, पोस्टर, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व दीप जलाकर उपशिक्षा अधिकारी श्रीमती पीना राठौर ने किया। अपने उदबोधन मे रीना राठौर ने सभी बच्चों को स्वच्छता से होने वाले फायदों के बारे में बताया। बीआरपी सीएस बिष्टानिया ने स्वच्छता संबंधी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। प्राथमिक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में निदा अकाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, माध्यमिक स्तर पर शहजानी व नरगिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान, निखिल,प्रथम,द्वितिय प्राथमिक स्तर हर्षि सैनी, सिद्धार्थ क्रमश:प्रथम,द्वितिय उच्च प्राथमिक स्तर तथा माध्यमिक स्तर पर सादिया ,शुभानी क्रमश:प्रथम द्वितीय रही।चित्रकला प्रतियोगिता में निखिल, मीनाक्षी प्रथम,द्वितिय प्राथमिक स्तर,शाहिन ,सोनम , प्रथम,द्वितीय उच्च प्राथमिक स्तर तथा माध्यमिक में सौरभ, अर्जुन सिंह प्रथम,द्वितिय रहे।
इस अवसर पर गोडविन जान, मनोज बहुगुणा, रूपेश आनंद, राकेश शुक्ला, संजय वत्स, नेपाल सिंह, बीना कौशल, अंजू जुयाल, रेखा बुडाकोटी, शिखा गोयल, शिखा कपूर, नरेश राजा, बालेश्वर शर्मा, लाल सिंह, सुबोध नैन, शलभ जैन, आदि मौजूद रहे।