रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।। आपको बता दें प्रेस क्लब रुड़की के वार्षिक चुनाव 26 फरवरी को होने जा रहे हैं हाल ही में नामांकन का दौर चल रहा है जिसमें
अध्यक्ष पद के लिए दीपक शर्मा, देशराज पाल और श्रीगोपाल नारसन ने नामांकन पत्र खरीदा है।
उपाध्यक्ष पद पर बबलू सैनी और पुनीत रोहिला ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
महासचिव के पद के लिए अनिल सैनी और महेश मिश्रा ने नामांकन पत्र लिया है।
सचिव पद के लिए तोषेंद्र पाल और सोनू कश्यप ने नामांकन लिया है।
कोषाध्यक्ष पद पर योगराज पाल ने नामांकन पत्र लिया है।
निदेशक के दो पदों के लिए चार लोगों ने नामांकन पत्र लिए हैं। जिसमें मुनीश शर्मा, नितिन कुमार, महेश मिश्रा और अमित कुमार का नाम शामिल है।
17 और 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे।
19 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व आपत्ति और आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक नाम वापसी व तदुपरांत प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
26 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान एवं इसके बाद मतगणना और फिर चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। समस्त चुनाव प्रक्रिया प्रेस क्लब भवन पर सम्पन्न होगी।
संदीप तोमर
अध्यक्ष
चुनाव संचालन समिति प्रेस क्लब,रुड़की (रजि.)