प्रेस क्लब रुड़की:चुनाव के रूप में पत्रकारों ने रचा इतिहास,पहली बार अस्तित्व में आयी निर्वाचित बॉडी

रुड़की(संदीप तोमर)। जिला पंचायत अतिथि गृह में कल सम्पन्न प्रेस क्लब रुड़की के चुनाव के रूप में नया इतिहास रचा गया है। पहली बार इस तरह से इलेक्टिड बॉडी अस्तित्व में आई है। हालांकि एक बार पहले भी 2008 में चुनाव हुए थे,लेकिन तब पत्रकारों की एकजुटता इस तरह नही थी। पहली बार नगर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को कुछ मानक तय कर चिन्हित किया गया और इस तरह से 84 पत्रकारों की एकजुटता हुई। हालांकि अभी भी कुछ पत्रकार संगठन से नही जुड़ पाएं हैं,जिन्हें जोड़ने के प्रयास अब अस्तित्व में प्रेस क्लब की बॉडी को करने होंगे। बहरहाल 82 पत्रकारों ने चुनाव के जरिये पांच पदाधिकारियों का चयन कर नया इतिहास प्रेस क्लब के रूप में रचा है।

कल हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर मनोज अग्रवाल,महासचिव पद पर प्रिंस शर्मा,उपाध्यक्ष पद पर राव आरिफ नियाजी,सचिव पर शादाब अली एवं कोषाध्यक्ष पद पर असलम अंसारी निर्वाचित हुए है। अध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमें मनोज अग्रवाल को 36,दीपक शर्मा को 26 एवं जुबैर काजमी को 20 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें प्रिंस शर्मा को 52 एवं देवेंद्र सिंह वर्मा को 30 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें राव आरिफ नियाजी को 28 अली खान को 26,कृष्ण गोपाल को 16 एवं प्रवेज आलम को 12 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमें शादाब अली को 48 एवं बबलू सैनी को 34 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमे असलम अंसारी को 56 एवं अमित त्यागी को 26 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार से अध्यक्ष पद पर मनोज अग्रवाल,महासचिव पद पर प्रिंस शर्मा,उपाध्यक्ष पद पर राव आरिफ नियाजी,सचिव पद पर शादाब अली एवं कोषाध्यक्ष पद पर असलम अंसारी विजयी हुए।


अनवर राणा(रिटर्निंग ऑफिसर) ने परिणाम की घोषणा की और चुनाव प्राधिकृत समिति के तीनों सदस्य तपन सुशील,संदीप तोमर एवं शकील अनवर के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र विजयी प्रत्याशियों को प्रदान किये गए।
रामकुमार शर्मा,बालेन्द्र कुमार,दिनेश भारद्वाज एवं अहमद कादरी(सभी चुनाव सहायक अधिकारी) ने मतदान सम्पन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *