प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने जीएसटी के संबंध में व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों को राज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष रखा


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की-
आज राज्य कर विभाग द्वारा राज्य कर भवन रामनगर रुड़की में आयोजित बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने जीएसटी के संबंध में व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों के विषय में उनका पक्ष रखा. राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी में आ रही कठिनाइयों पर व्यापारियों का रुख जानना चाहा इसके बारे में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने व्यापारियों का पक्ष दृढ़ता के साथ अधिकारियों के समक्ष रखा जिसमें मुख्यत: व्यापारियों को कोरोना काल में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए विभाग को सोचना चाहिए.
व्यापारियों को जितना टैक्स उनके द्वारा भुगतान किया जाता है उसमें भी रियायत मिलनी चाहिए. व्यापारियों के द्वारा कोरोना काल में योद्धा के रूप में कार्य किया गया है जीएसटी विभाग को व्यापारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए. उत्तराखंड राज्य में अन्य राज्यों की अपेक्षा पंजीकृत व्यापारी को कंपाउंड में ₹ डेढ़ करोड़ तक की छूट मिलनी चाहिए. इसके अतिरिक्त भी अनेक विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में राज्य कर विभाग के अनेक अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें ज्वाइंट कमिश्नर, पी पी शुक्ला डिप्टी कमिश्नर, विजय कुमार डिप्टी कमिश्नर, तारकेश्वर मिश्रा डिप्टी कमिश्नर, अभय पांडे ऑडिट डिप्टी कमिश्नर, दीपा सिंह असिस्टेंट कमिश्नर, अनंत रजनीश असिस्टेंट कमिश्नर ने भाग लिया प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की तरफ से अजय गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष, नवीन गुलाटी प्रदेश महासचिव, रामगोपाल कंसल, धीर सिंह महानगर अध्यक्ष, दीपक अरोड़ा महानगर महामंत्री, आदर्श कपानिया जिला महामंत्री, भरत कपूर, आकाश गोयल, गौरव मेंदीरत्ता ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *