लैपटॉप चोरी की बड़ी घटना का दो दिन में ही पर्दाफाश,40 लैपटॉप बरामद,दो गिरफ्तार

रुड़की(संदीप तोमर)। 2 दिन पहले चोरी हुए लैपटॉप की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा दो आरोपियों को चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।


रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया 27 अक्टूबर को कंपनी के प्रबंधक द्वारा सूचना दी गई थी उनका लैपटॉप से भरा वाहन चालक समेत गायब हो गया है मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत पुलिस बल ने जीपीएस के माध्यम से गायब हुए वाहन सोलानी पार्क के समीप से बरामद कर लिया था। वाहन को चेक करने पर पता लगा था कि उसमें से करीब 42 लैपटॉप गायब थे जिसकी कीमत करीब बीस लाख रुपये है और वाहन चालक मौके से फरार है। उत्तरांचल रोड कैरियर की तहरीर पर पुलिस ने चालक दिन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उनकी तलाशी शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक सफेद रंग की स्विफ्ट का ड्रेस की जिसकी तलाशी के लिए मुखबीर तैनात किए गए 29 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर कार को नारसन बॉर्डर से चेकिंग के दौरान पकड़ा कार में से चोरी हुए 42 लोग टॉप में से 40 लैपटॉप बरामद हुए एवं 2 व्यक्ति जितेंद्र कुमार चौधरी व सन्नी तोमर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के दौरान रोजगार का काफी संकट पैदा हो गया था और उधारी भी चढ़ गई थी रोजगार का कोई साधन न देखते हुए मास्टरमाइंड राज राय और सुबोध द्वारा अपने एक साथी दिन और पंडित को घटना में शामिल करने की योजना बनाई योजना के तहत दीनू को उत्तरांचल रोड करियर में चालक की नौकरी लगवाई। चालक ने वाहन सामान सप्लाई का काम शुरू किया और मालिक का विश्वास जीत लिया। आरोपियों ने चालक से कहा कि जब भी वह कोई महंगा माल लेकर भाग जाएगा तो पहले से सूचना कर दे। चालक ने योजना के तहत रुड़की में लैपटॉप लाने से 1 दिन पहले मास्टरमाइंड को सूचना दी और लैपटॉप की गाड़ी के पीछे पीछे मास्टरमाइंड एक स्विफ्ट गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और मौका देखकर चालक गाड़ी को शहर से बाहर लाया और उसमें से 42 लैपटॉप चोरी कर लिये। आरोपियों ने लैपटॉप को देहरादून में बेचने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नही खरीदे तो अब वह लैपटॉप को दिल्ली में बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम में पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान, अंकुर शर्मा, कांस्टेबल रामवीर, विनोद चपराना,विपिन महिपाल और अजय कुमार शामिल रहे।

<script data-ad-client=”ca-pub-6800809735721521″ async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *