डेढ़ कुंतल गौमांस बरामद,छह लोग मौके से फरार,उपकरण बरामद,दर्ज हुआ मुकदमा


रुड़की(संदीप तोमर)। थाना गंगनहर पर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम सफरपुर के पास खेतों में कुछ लोगों के द्वारा गोकशी की जा रही है। इस सूचना पर थाना गंगनहर से उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान गोकशी में शामिल 06 अभियुक्त भागने में सफल रहे। परंतु भागने के दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल और एक साइकिल मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश भट्ट को बुलाकर वहां मौजूद करीब डेढ़ कुंटल गौ मांस का सैंपल लेकर शेष मांस को वही गड्ढे में डालकर नष्ट कर दिया और बरामद स्प्लेंडर मोटर साईकल, साइकिल, तराज़ू, बाट, लकड़ी का गुटका, छुरीआदि उपकरणों को कब्जे में लिया गया। थाने पर आकर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा अभियुक्तगण 1.सुभाष पुत्र घसीटा 2. जुबेर पुत्र कल्लू 3.यासीन पुत्र यूसुफ 4.मोहसीम पुत्र खलीफा निवासी गण ग्राम सफर पुर थाना कोतवाली गंग नहर तथा 2 अन्य अभियुक्त अज्ञात निवासी पाडली गुर्जर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 407 /19 धारा 3, 5,11 उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अभियोग की विवेचना प्रचलित है और अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी कोतवाल राजेश साह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *