प्लास्टिक कचरा मानव जीवन के लिए अभिशाप बन गया : राकेश चौहान

हरिद्वार(संदीप तोमर)। बहादराबाद के ग्राम अहमदपुर ग्रंट में पॉलीथिन और प्लास्टिक मुक्त गांव को ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पॉलिथीन से होने वाली दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। क्षेत्र में 600 कपड़े के थैले वितरित किए गए।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राकेश चौहान ने कहा पॉलिथीन और प्लास्टिक युक्त कचरा मानव जीवन के लिए एक अभिशाप बन गया है। भारत में लाखों मीट्रिक टन प्लास्टिक हर साल जमा हो रही है। पॉलीथिन खेतों को बंजर बना रही है और फसलों की पैदावार को कम कर रही है। गांव को प्लास्टिक और पॉलिथीन से पूर्णतया मुक्त करना होगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्त भारत की मुहिम का आवाहन किया था, आज वो मुहिम रंग ला रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की थी कि इस धरा और देश को बचाने के लिए हम सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़ें। डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि ग्राम अहमदपुर ग्रंट में पॉलीथिन और प्लास्टिक से मुक्त होने के लिए ग्रामीणों को आपस में सहयोग कर 600 थैले वितरित किए हैं। उन्होंने इस पहल की सराहना की। कहा कि जल्द ही अहमदपुर ग्रंट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंच का संचालन करते हुए विनय सैनी ने कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथिन के बहिष्कार करने को लेकर सभी को संकल्पित होना होगा। वही प्रियांश सैनी ने कहा कि अपनी पैथोलॉजी लैब से वात्सल्य वाटिका के अनाथ बच्चों की निशुल्क जांच करेंगे।इस दौरान कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद हरिद्वार से पंकज चौहान, एडवोकेट प्रभाकर, प्रखर कश्यप, मुकेश सैनी, अनिल सैनी, विजय सिंह सैनी ,अंकित सैनी, राजकुमार , महिपाल ,वीरेन्द्र , चंद्रकिरण, राजेन्द्र, निशित सैनी, जगपाल सिंह, विनोद कुमार, महिपाल सिंह ,भूपेंद्र चौहान, दीपक कुमार, प्रदीप चौधरी, ललित , शुभम ,दीपक धीमान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *