भाषायी शुद्धता,वर्तनी का सही प्रयोग सहित मीडिया के विविध आयामों की दी जानकारी,एनयूजे उत्तराखंड की कार्यशाला में जुटे विशेषज्ञ


हरिद्वार(संदीप तोमर)। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उत्तराखंड) द्वारा हरिद्वार स्थित जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र में *मीडिया कार्यशाला* का आयोजन कर समाचारों में भाषायी शुद्धता, वर्तनी का सही प्रयोग सहित मीडिया के विविध आयामों की जानकारी दी गई।

डॉ० हरीनारायण जोशी की अध्यक्षता एवं सुदेश आर्या के संचालन में पूरे जनपद के यूनियन सदस्यों के लिए आयोजित कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट ने समाचार लेखन और संप्रेषण में भाषायी शुद्धता हिंदी वर्तनी का मानकीकरण, यूनिकोड से अन्य फान्ट में परिवर्तन किए जाने की बहुपयोगी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूनिकोड के प्रयोग से हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी प्लेटफार्म पर हो हिंदी भाषा में त्रुटि रहित कार्य कर सकते हैं इससे फान्ट मिसिंग जैसी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती हैं। यूनियन की हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक विक्रम सिंह सिद्धू ने न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल बनाने, चैनलों में समाचार अपलोड करने और उससे आय अर्जित करने की प्रक्रिया प्रतिभागियों को बतायी। महासचिव सुदेश आर्या ने नवोदित पत्रकारों और लेखकों द्वारा की जाने वाली भाषा की त्रुटियों में हिंदी और संस्कृत शब्दों के शुद्ध और पर्यायवाची शब्दो के लेखन में बरती जाने वाली सावधानियों की ओर उपस्थित लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। डॉ हरीनारायण जोशी ने कार्यक्रमों की कवरेज के दौरान पत्रकारों द्वारा नोट किए जाने वाले बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि वक्ता द्वारा कही जाने वाली बातों को तेजी से नोट करते समय कई महत्वपूर्ण तथ्य छूट जाते हैं। इसीलिए पत्रकार आशुलिपि के प्रयोग से अपनी लेखन गति बढ़ा सकते हैं। साथ ही वह आधुनिक तकनीक का उपयोग कर डिजिटल वॉयस या वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा की इस तकनीक के इस्तेमाल से उनके समाचारों की अच्छी गुणवत्ता रहेगी।

सोशल मीडिया के विषय विशेषज्ञ हरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया के फेसबुक, यूट्यूब तथा अन्य सोशल प्लेटफॉर्मों के जरिए अधिक से अधिक यूजर्स तक अपनी बात पहुंचाने की तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों कोे बताया कि वह तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से जहां अपनी पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं वहीं यह आय का अच्छा स्रोत भी बन सकता है।

इस अवसर पर विगत चार वर्षों से निरंतर प्रकाशित नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की हिंदी मासिक पत्रिका *उत्तर पथ* के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया गया। साथ ही उत्तर पथ के सहयोगियों क्रमशः संजू पुरोहित, नवीन चंद्र पांडे, रेखा नेगी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धनसिंह बिष्ट, सुनील कुमार शर्मा, सूर्या सिंह राणा, राजवेन्द्र कुमार, अकरम फारूकी, पंकज सेठी, नवीन चंद पांडे, धीरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *