(खोल दूं पोल-निगम चुनाव) समर्थन के मुद्दे पर पंजाबी महासभा की बैठक में मयंक व गौरव के नाम पर हो गया बिखराव,रोट्टी-शोट्टी खाकर समाप्त की गई बैठक…

रुड़की(संदीप तोमर)। मेयर पद पर प्रत्याशी समर्थन के मुद्दे को लेकर बुलाई गई उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक बिखराव का शिकार हो गयी। हालांकि महासभा से जुड़े कुछ लोगों द्वारा “हम सब एक है अब दिखेगा जलवा,”शीर्षक से शोसल मीडिया पर बैठक के फोटो डालकर कुछ अलग सन्देश देने का प्रयास किया जा रहा है और कल महासभा से जुड़े पदाधिकारियों ने बात करने पर कोई साफ जानकारी नही दी थी,लेकिन आज सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार समर्थन के मुद्दे को लेकर बुलाई गई यह बैठक बिखराव का शिकार हुई थी। बैठक का जो फोटो सामने आया है उसमें सभी पदाधिकारी और सदस्य “हम साथ साथ हैं”,कि तर्ज पर एक साथ नजर आ रहे हैं लेकिन समर्थन के मुद्दे पर सभी बिखर गए,यह जानकारी पुख्ता तौर पर मिली है।

सूत्रों के अनुसार आवश्यक बैठक कहकर बुलाई गई बैठक को लेकर पहले तय किया गया था कि बैठक में चुनाव को लेकर कोई चर्चा नही होगी और इसी कारण जो लोग राजनीतिक दलों के बिल्ले लगाकर बैठक में पहुंचे थे,उनके बिल्ले उतरवा लिए गए। लेकिन इसके बाद कुछ लोगों ने भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता के समर्थन में माहौल बनाने का प्रयास किया,किन्तु अधिकांश लोग गौरव गोयल के नाम पर अड़ गए। किन्तु कोई सहमति नही बन पाई। ऐसे में रोट्टी शोट्टी खाकर बैठक समाप्त कर दी गयी। इसके उलट कल इस बाबत महासभा अध्यक्ष संजीव ग्रोवर से बात की गई थी तो उनका कहना था कि जिस प्रत्याशी को समर्थन घोषित किया गया है,उसका नाम तय हो गया है लेकिन लाख पूछे जाने पर भी उन्होंने नाम नही बताया था। जबकि एक सदस्य सन्नी नारंग का कहना था कि पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है वह नाम तय करेगी। यानि बिखराव कल बयानों में ही हो गया था। वैसे बिखराव इससे भी पुष्ट होता है कि यदि समर्थन तय हो जाता तो ठोक बजाकर नाम बताया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *