पनियाला में वाल्मीकि व शिव प्रतिमा स्थापित,धूमधाम से निकली शोभायात्रा,सपना ने किया 15 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण


रुड़की(संदीप तोमर)। ग्राम पनियाला चंदापुर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा संपन्न होने के पश्चात महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा व शिवलिंग स्थापित की किया गया। इससे पूर्व क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सपना ने जिला पंचायत निधि द्वारा कराए गए लगभग 15 लाख रुपए के विकास कार्यों का विधिवत रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। जिनमें महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण सुंदरीकरण, व वाल्मीकि चौक भगवान,वाल्मीकि मार्ग आदि कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित। सपना वाल्मीकि ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए आगे भी कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित झबरेड़ा विधायक की


धर्मपत्नी वैजयंती माला ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि वाल्मीकि जयंती का उत्सव एक महान संत को श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपनी सीमाओं को जीत लिया और अपनी शिक्षाओं के माध्यम से जनता को सामाजिक न्याय के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सुखमेंद्र वाल्मीकि ,वेद पाल, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार,अमन कुमार ,संजय ,सौरव,कमल ,संजू,
संजीव,सुशील,नरेन्द्र,सुषमा, रिंकी,सुहानी, अरुण कांगड़ा,बॉबी कुमार,बिजेंद्र,अमित,
मांगेराम,बिरजपाल, आदि ग्रामीण एवं अतिथि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *