रुड़की हब के एग्जिट पोल सर्वे में हरिद्वार सीट पर निशंक पोखरियाल को बहुमत अंतरिक्ष सैनी भी दे रहे हैं टक्कर जानिए क्या रह सकता है वोट प्रतिशत किसको मिलेंगे कितने वोट
।नितिन कुमार रुड़की।
रुड़की हब ने हरिद्वार लोकसभा की 11 विधानसभा में घूम घूम कर लोगों की राय ली जिसमें हरिद्वार सीट पर बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है वहीं अंतरिक्ष सैनी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं बात की जाए अगर भाजपा की तो ऋषिकेश डोईवाला धर्मपुर से ही डॉ निशंक पोखरियाल विजयी बढ़त लेकर चल रहे हैं वहीं हरिद्वार ग्रामीण और आसपास के इलाकों में अंबरीश गर्ग मजबूत है
लेकिन हरिद्वार से बाहर निकलते ही बसपा यानी डॉ अंतरिक्ष सैनी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में डॉ निशंक से लोग खासे नाराज हैं वही एक समाज खुलकर डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी के पक्ष में नजर आ रहा है वहीं दलित वोट बैंक भी बीएसपी की ओर जाता दिखाई दे रहा है अब सभी की नजरें मुसलमान वोट बैंक पर है कि यह कहां पर जाता है वैसे अभी तक के रुझानों में कुछ बीएसपी तो कुछ कांग्रेस के साथ नजर आ रहे हैं बात की जाए अगर वोट प्रतिशत की तो भाजपा को 40% बसपा को 35% वहीं कांग्रेस को 25% वोट मिलने का अनुमान है अभी आंकड़े कितने हकीकत में बदलते हैं इसका पता तो आने वाली 23 मई को ही चलेगा तब तक इंतजार करते हैं और देखते हैं किस के भाग्य का फैसला होता है