एनसीसी कैडेट मोहम्मद जुहेब का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग पायलट के पद पर हुआ चयन, परिजनों में खुशी की लहर

 

रिपोर्ट रुड़की हब 

रुड़की –आज 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के एक्स एनसीसी कैडेट मोहम्मद जुहेब का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग पायलट के पद पर चयन हो गया है । यह सूचना वाहिनी के मीडिया प्रभारी

कैप्टन अजय कौशिक द्वारा दी गई है । कैडेट मोहम्मद जुहेब द्वारा वर्ष 2017 में केएलडीएवी पीजी कॉलेज, रुड़की में एनसीसी ज्वाइन की गई व उनके द्वारा वर्ष 2018 में ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा कैडेट जुहेब को दूरभाष पर शुभकामनाएं दी गई व वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी, सेना मेडल द्वारा मोहम्मद जुहेब का भारतीय सेना में फ्लाइंग पायलट के पद पर चयन होना वाहिनी के लिए गौरवशाली क्षण बताया गया । इस अवसर पर वाहिनी के प्रधान सहायक श्री गोपाल शर्मा द्वारा कैडेट मोहम्मद जूहेब के पिता सेवानिवृत्त नायब सूबेदार निजामुद्दीन को पुत्र के चयन पर भी अनेकों अनेक शुभकामनाएं दी गई, मोहम्मद जोहेब की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर वन में हुई है वह अपने पिता के मार्गदर्शन में चलते हुए ही उन्होंने आर्मी में अधिकारी के पद पर चयनित होना अपना लक्ष्य बना लिया । इनकी माताजी एक ग्रहणी है जिन्होंने इनकी शिक्षा दीक्षा में एक विशिष्ट योगदान दिया है, यह इनके माता-पिता की तपस्या का ही फल है कि आज के दिन मोहम्मद जोहेब भारतीय सेना अधिकारी के तौर पर ज्वाइन करने जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *