हरिद्वार नवनीत शर्मा :- हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की सड़कों की हालत है बद से बदतर, पर नही ध्यान दे रहे जन प्रतिनिधि । विकास के दावे हुए हवा हवाई ।

हरिद्वार नवनीत शर्मा :- पथरी। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव डांडी चौक से लेकर अलीपुर गांव तक सड़क की हालत खस्ता हुई पड़ी है

 

कई बार ग्रामीणों ने इस सड़क को बनवाने के लिए वर्तमान विधायक स्वामी यतिस्वरानंद व सरकार के मंत्री को लिखित में शिकायत देकर अवगत भी कराया लेकिन इस सड़क को बनाने के लिए कोई तैयार नहीं है राहगीर आए दिन परेशान हो रहे हैं बरसात के समय में गहरे गहरे खड्डे होने के कारण राहगीर पानी में गिर कर चोटिल हो रहे हैं इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है सरकार चौमुखी विकास की बात करती है लेकिन चौमुखी विकास कहां है चारों तरफ सड़कों में पानी ही पानी ग्रामीणों में आक्रोश इस मार्ग से ब्लॉक बहादराबाद भी जुड़ता है जिससे सरकार की अनेक प्रकार की योजनाओं से ग्रामीणों को आए दिन ब्लॉक में जाना पड़ता है लेकिन योजना धरातल पर नहीं है वही पास शुक्रासा गाँव पुल पर करोड़ो की लागत से तैयार पुल आज तक च नही पाया हैं यह पुल एक बरसात भी नही झेल पाया इससे साफ नजर आता है के सरकार के विकाश के दावे हवा हवाई हैं चौमुखी विकास भी धरातल पर नहीं है जहां सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है वही वादे फुस दिखाई दे रहे हैं और किसान लोग काफी परेशान हैं अपने खेतों से आने जाने में भी काफी परेशान हो रहे है जबकि केंद्र सरकार की ओर से कहा जा रहा है श्यामा प्रसाद मुखर्जी की योजना से जुड़े गांवों को चौमुखी विकास कराना होगा सड़क, बिजली ,खंबे,नाली, पानी, शिक्षा ,किसान ,आदि के लिए सरकार अनेकों योजना चला रही है। आपको बता दें कि 16 तारीख से स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से स्कूल जा रहे हैं जो बरसात के समय में सड़क के गहरे गहरे गड्डो में गिर कर चोटिल भी हो रहे है बरसात का पानी खड्डों में भरने के कारण खड्डों का पता नहीं चल पाता कहां खड़ा है कहां सड़क है और क्षेत्रीय ग्रामीण व किसान सभी इस मार्ग से काफी परेशान है इसको बनाने के लिए कोई तैयार नही है।
इस मौके पर नवनीत शर्मा, सननी शर्मा, सुमित शर्मा, गौरव शर्मा ,नीरज शर्मा, प्रवीण शर्मा, प्रदीप सैनी राम सिंह, दीपक, नाथीराम, भूपेंद्र सिंह ,अतर सिंह ,पप्पू ,सोम सिंह सैनी ,आशीष शर्मा, लवली शर्मा, राजेश शर्मा, बलराम शर्मा ,आदि सैकड़ों ग्रामीण सरकार से नाराज दिखाई दे रहे हैं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में इन सब बातों का जवाब लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *