सिद्धार्थ एंक्लेव में कई दिनों से जाम हुए नाले की वजह से कॉलोनी में भरा पानी कॉलोनी वासी परेशान
नितिन कुमार रुड़की
सिद्धार्थ एंक्लेव रामनगर की स्थिति कॉलोनी में कई दिनों से नाले जाम हुए पड़े हैं जिसकी वजह से पूरी कॉलोनी में जलभराव हो रखा है वहां पर पैदल चलना तो दूर खड़े होना भी मुश्किल है तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है क्यों निवासियों ने विधायक से लेकर नगर निगम तक अपनी शिकायत कर लिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है कॉलोनी निवासी शशांक जिंदल ने कहा कि जल्दी कोई निगम की तरफ से कार्यवाही नहीं होती है तो हरिद्वार डीएम से लेकर सीएम ऑफिस तक गुहार लगाएंगे पूरी कॉलोनी के बच्चे बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं जिस कारण कॉलोनी में सांस लेना भी भारी हो रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम कब तक सिद्धार्थ एंक्लेव के नालों की सफाई करता है और जलभराव की समस्या को दूर करता है
शिकायत करने वालों में दिनेश मदन यशपाल जयसिंह दीपक जैन अभिनव थपलियाल शशांक जिंदल दिनेश मदान सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे

