नगर निगम की ओर से सही तरह नालों की सफाई ना होने पर सुनहरा एवं मतलबपुर वासियों ने जताया रोष


नितिन कुमार
रुड़की।वर्षा के पानी की निकासी उचित ढंग से नहीं होने के चलते सुनहरा एवं मतलबपुर वासियों ने नगर निगम द्वारा नालों की सही ढंग से सफाई नहीं किए जाने से नाराज होकर नगर निगम के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। क्षेत्रवासियों के द्वारा भाजपा के पूर्व महामंत्री गौरव गोयल को साथ लेकर इन नालो का निरीक्षण कराया तो देखने में मिला कि अधिकतर नाले ज्यों के त्यों गंदगी से अटे पड़े हैं।लोगों का आरोप है कि क्योंकि वर्षा की ऋतु आरंभ हो चुकी है और भारी वर्षा के चलते इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है,जिससे क्षेत्रवासियों के घरों एवं मकानों में कई कई सीटों तक गंदा पानी भर जाता है,जिस कारण से उन्हें भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि सुनहरा मतलबपुर तथा सरस्वती विहार से गुजर रहे नालों की दशा बड़ी खराब है और इनकी उचित ढंग से सफाई नहीं की गई है जिससे पूर्व की भांति इस बार भी यहां के लोगों को जलभराव की समस्या सता रही है।उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को समस्या से अवगत कराएंगे तथा इसका निराकरण कराने के लिए अपना भरसक प्रयास करेंगे।इस अवसर पर जयपाल सिंह,विद्याराम,सुशील कुमार गोदियाल,शुभम शर्मा, आदित्य शर्मा,कार्तिक गुप्ता, दीपक पांडे,जयपाल सिंह, आकाश गौतम,कवर पाल,मनोज तोमर,सोनू कश्यप,राजू,सुनील, रफल सिंह,बृजमोहन,मोहन कश्यप,नीतू सैनी,देशबंधु गुप्ता, गौरव मेंदीरत्ता,तेलू राम,नीरज, शिवा ,आत्माराम,हरपाल सिंह सैनी,चंद्रवीर सैनी,मदन कश्यप आदि ने नालों की समस्या को गंभीर बताते हुए इसके शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *