नगर निगम क्षेत्र में 5 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा-कब्जेदार को भाजपा नेता द्वारा संरक्षण दिए जाने का लगाया आरोप..

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
नगर निगम क्षेत्र में पट्टे की ज़मीन को बेचने और उस पर अवैध कब्जा करने का आरोप एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों पर लगाया गया है। आरोप यह भी है कि भूमि पर कब्जा करने में एक भाजपा नेता भी


आरोपियों का साथ दे रहा है कई बार पैमाइश और पुष्टि होने के बाद भी नगर निगम या प्रसाशन ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नही की है। रुड़की में गणेश चौक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए चाव मंडी निवासी चंद्रपाल ने बताया कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र के सफीपुर में करीब 5 बीघा से अधिक सरकारी भूमि को कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बिक्री कर कब्जा किया गया है उन्होंने बताया कि यह भूमि 1975 में आशा पुत्र मूलनिवासी सुनहरा को पट्टे के रूप में आवंटित हुई थीवही आशा की मृत्यु के बाद उक्त भूमि उसके पुत्र सुमेर चंद के नाम दर्ज हो गई लेकिन इस संपत्ति को 1996 में और उसके बाद कुछ सरकारी कर्मचारी द्वारा छोटे-छोटे भागों में बांट कर विक्रय किया गया। भूमि सरकारी है इसकी पुष्टि कई बार हुई पैमाइश और जांच में भी साबित हो चुकी है इसके वावजूद भी नगर निगम या प्रशासन ने भूमि पर कब्जा जमाकर बैठे विजयपाल नामक व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नही की न ही भूमि अपने कब्जे में ली।
चंद्रपाल का आरोप है कि भूमि कब्जाने वाले व्यक्ति को एक भाजपा नेता का संरक्षण प्राप्त है और वह सत्ता के दबाव में अधिकारियों को कोई कार्यवाही नहीं करने देता। चंद्रपाल का आरोप है कि उक्त भूमि पर एक सरकारी बैंक द्वारा लोन भी दे दिया गया।उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी उन्होंने अधिनिस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए लेकिन कोई कार्रवाई नही हो पाई। उन्होंने मांग की है कि उक्त भूमि का कब्जामुक्त करवाने के साथ सरकार द्वारा अपने कब्जे में लिया जाना चाहिए।इस बारे में मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह का कहना है कि नगर निगम में शिकायत आई थी कि उक्त सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है लेकिन मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति जिसके द्वारा पहले से ही भूमि पर कब्जा चला आ रहा है उसी का कब्जा मिला है इसकी रिपोर्ट प्रसाशन को सौंप दी गयी है। यह जमीन तहसील प्रसाशन की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *