रुड़की में धारदार हथियार से गला रेतकर प्लम्बर की निर्मम हत्या,सुबह घर से बाइक पर ले गए थे दो लोग,पुलिस जांच में जुटी
रुड़की(संदीप तोमर)।आज सुबह कोतवाली सिविल लाइन अंतर्गत शेरपुर बाजूहेड़ी मार्ग पर पास के एक ईख के खेत में ले जाकर शंकरपुरी निवासी सुदेश (50 वर्ष) की हत्या करके उसका शव वहीं डाल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक को कोई दो आदमी सुबह उसके घर से बाइक पर बैठा कर ले गए थे, जहां बाद में उसकी एक के खेत में ले जाकर हत्या कर दी। बाइक व मृतक का शव खेत में ही पड़ा छोड़ दिया। पुलिस को सूचना दी जा चुकी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक नल (प्लम्बर)इत्यादि लगाने का कार्य करता था और शादीशुदा था। बड़ी बेरहमी के साथ धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।