रिपोर्ट रुड़की हब
Uttarakhand Crime News मां-बेटियों ने अपने ही रिश्तेदार को झूठे केस में फंसाने के लिए अपने सिर पर ईंट मारकर खुद को घायल कर लिया। पूरी घटना प्रत्यक्षदर्शियों के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
। Uttarakhand Crime News: थानाक्षेत्र के गाडोवाली गांव में मां-बेटियों व दामाद ने अपने एक रिश्तेदार का घर कब्जाने को तगड़ी साजिश रच दी। मां-बेटियों ने मिलकर पहले तो पीड़ित पक्ष के साथ झगड़ा किया और फिर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने को खुद ही ईंट मारकर अपने सिर फोड़ लिए।
गनीमत रही कि पूरी घटना प्रत्यक्षदर्शियों के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियों भी प्रसारित हो रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।