सनत शर्मा- कोरोना काल मे उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला बना गरीब जरूरतमंदों के लिए जीने का नया आयाम

सनत शर्मा

थाना भगवानपुर मिशन हौसला के अंतर्गत उत्तराखंड पुलिस कर रही जरूरतमंद लोगों की तन मन धन से मदद दिनांक 25.5.2021 को डायल 112 के माध्यम से थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि लोकेश सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा 112 पर काल करके सूचना दी है कि वह एक विकलांग व्यक्ति है व उसके पास घर में राशन नही है राशन की आवश्यकता है इस सूचना पर मिशन होसला अभियान के तहत तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी कालीनदी से का0 800 गीतम व का0 900 बलदेव को राशन सामग्री देकर श्री लोकेश सिंह उपरोक्त को राशन सामाग्री उपलब्ध करायी गयी तथा अपाहिज व्यक्ति को यह भी आश्वासन दिया गया कि लॉकडाउन अवधि में आपके राशन, दवाई (Essential item)आदि की संपूर्ण जिम्मेदारी थाना भगवानपुर पुलिस की होगी।
2- चौकी प्रभारी मण्डावर को को सूचना मिली कि ग्राम खुब्बनपुर में श्री तेज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित है जिन्हे दवाईयों की अति आवश्यकता है। जिस पर भगवानपुर पुलिस द्वारा मिशन हौसला अभियान के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए डाक्टर की सलाह पर का0 121 भाव सिंह चौकी मन्डावर थाना भगवानपुर हरि0 के माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्ति श्री तेज सिंह चौहान उपरोक्त को दवाई उपलब्ध कराई गयी । तथा अन्य लोगों को भी जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार की कोरना सम्बन्धी व दवाई सम्बन्धी तथा आक्सीजन गैस सिलेन्डर व राशन सामाग्री सम्बन्धी कोई भी समस्या हो तो तत्काल थानाध्यक्ष भगवानपुर को मो0न0- 9411112833 पर तथा थाना भगवानपुर पुलिस को सूचित करें ताकि जरूरत मन्द व्यक्ति को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *