देशभक्त,रुड़की।☎=9837113399
रुड़की।20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने रुड़की पहुंचकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा उनका हालचाल जाना।रुड़की स्थित मयंक गुप्ता के आवास पर पहुंचे श्री बंसल ने उनका हाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।विदित हो कि गत दिवस मयंक गुप्ता का टिहरी दौरे के दौरान हृदयघात की शिकायत होने के बाद उनको ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भर्ती किया गया था।एम्स में कुछ दिनों चले इलाज के बाद अब मयंक गुप्ता अपने आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं तथा चिकित्सकों द्वारा उन्हें अभी कुछ और दिनों तक आराम करने के लिए कहा गया है,जिसके चलते उनके आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के अनेक छोटे-बड़े नेता एवं कार्यकर्ता उनका हालचाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल भी उनके आवास पर पहुंचे तथा उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली साथ ही उन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया कि अब धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है तथा वे शीघ्र अच्छे होकर पुनः पार्टी की सेवा में लग जाएंगे।उन्होंने इच्छा जाहिर कर बताया कि वे अब पर्वतीय क्षेत्र के बजाय मैदानी इलाके में ही अपनी पार्टी गतिविधियों को प्राथमिकता देना चाहेंगे ताकि वह यहां पर रहकर समय-समय पर अपने शरीर का चेकअप कराते रहें।इस अवसर पर चेयरमैन प्रदीप चौधरी,नगर भाजपा अध्यक्ष सुनील साहनी, पवन तोमर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।