मतलबपुर में धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती,यज्ञ व भंडारा आयोजित


रुड़की(संदीप तोमर)। मतलबपुर गाँव में श्री हनुमान जयंती पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में श्री हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सामूहिक हवन-यज्ञ में ग्रामीणों ने आहूति डालकर मंगल कामना की। पंडित गिरजा शंकर तिवारी द्वारा विधि-विधान से श्री हनुमान जी की पूजा सम्पन्न कराई गई जिसके उपरांत श्री हनुमान जी को लड्डू एवं गुड़ का भोग लगाया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समाजसेवी एवं मतलबपुर समिति के अध्यक्ष संजय सैनी ने क्षेत्रवासियों को श्री हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि मतलबपुर गांव में श्री हनुमान जी की 25 फीट ऊँचाई की प्रतिमा स्थापित है, जहाँ हर रोज आरती पूजा होती है। इस मौके पर पंडित मोर मुकुट शर्मा, पूर्व प्रधान डॉ जयपाल सिंह सैनी, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी,विपिन सैनी, बाबूराम सैनी, रमेश चंद सैनी, अनिल सैनी, महेंद्र सैनी, शादीराम सैनी, प्रेमचंद्र सैनी,सतीश कुमार, पूरन चंद्र, मुकेश कुमार, विजय, धीरेंद्र कुमार सैनी, तेजपाल, अनिल कुमार सैनी, आदेश सैनी,मनीराम सैनी, विनोद कुमार, बृजेश कुमार, गोवर्धन दास, राजवीर सैनी, पंकज सैनी, अजय कुमार सैनी, सोनू कुमार, विक्रम सिंह, अनुज कुमार, विमल सैनी, जबल सैनी, सोनी कुमार, दीप चंद सैनी, चंद्रमोहन सैनी, योगेश सैनी, सचिन सैनी, एडवोकेट किशोर सैनी, यशवीर, डॉ. हरीश, शिव कुमार फौजी,अंकुर सैनी व मंदिर समिति मतलबपुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *