मदरसा मिस्बाह उल उलूम रामपुर में बीती रात इजलास-ए-आम किया गया आयोजित जिसमें मुफ्ती मोहम्मद खालिद साहब ने सच्चाई के मार्ग पर चलने का किया आवाहन


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।
मदरसा मिस्बाह उल उलूम रामपुर में बीती रात इजलास-ए-आम आयोजित हुआ,जिसमें मुफ्ती मोहम्मद खालिद साहब कहा कि हमें अगर अच्छी जिंदगी गुजारनी है तो सच्चाई के रास्ते पर चलना होगा तथा कुरान और हदीस अपनी जिंदगी में करना होगा,तभी हमें दीन और दुनिया दोनों जहां में कामयाबी मिल सकती है।उन्होंने कहा कि आज हमारी औलाद रहे राहेरास्त से भटक रही है तथा गैर जिम्मेदाराना रास्ते को अपना रही है।उन्होंने मां-बाप से बच्चों को कुरान हदीस की रोशनी में अच्छी तबीयत देने की खास नसीहत की तथा शादी-ब्याह में फिजूल खर्चे से बचने और नाच गाने से भी मना किया।इजलास का आगाज कारी अबजर साहब की तिलावते कलाम पाक से हुआ तथा कुरान हिप्स (कंठस्थ) करने वाले छह बच्चों की दस्तारबंदी की गई।जलसे के आखिर में मुफ्ती रियासत अली ने मुल्क-ओ-मिल्लत की तरक्की,खुशहाली और अमनो-अमान की दुआ कराई।मौलाना मोहम्मद फैयाज,मुफ्ती मोहम्मद ताजीम आदि ने जलसे से खिताब दिया।निजामत मुफ्ती मोहम्मद सईद ने की। इस मौके पर हाफिज अब्दुल समी मदरसा मोहतमीम,मौलाना मसर्रत अली नाजिम मदरसा,मोहम्मद मतीन प्रबंधक,हाजी जरीफ अहमद,हाजी मोहम्मद असलम,मोहम्मद तहसीन, हाजी मंजूर,हाफिज मोहम्मद इजहार,मौलाना वसीम अहमद,मौलाना नसीम अहमद,कारी अब्दुल रऊफ अहमद,कारी नफीस अहमद,हाजी मुर्तजा, हाफिज हारून,डॉ.मोहम्मद मोईन,मोहम्मद मोहसिन, डॉक्टर खुर्शीद,जान मोहम्मद,मकीन अहमद, मोहम्मद यूनुस,मोहम्मद अखलाक,साबिर अली मोहम्मद इसरार,मेहरबान अली,जहांगीर अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *