राष्ट्रीय स्तर पर मंथन टीम का किया गठन। -हरियाणा, उत्तराखंड के शिक्षको ने किया चिंतन
नितिन कुमार रुड़की हब
रूडकी।सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मंथन टीम द्वारा माह जून में नवाचारी शिक्षकों के सफल कार्यक्रम के पश्चात आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए गांधी वाटिका के सद्भावना सभागार मंच रुड़की में हरियाणा एवम उत्तराखंड राज्यों के शिक्षको की एक अंतरराज्यीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संजय वत्स ने कहा कि आज शिक्षक संगठन अपनी समस्याओं को लेकर तो जागरुक हैं परंतु विद्यालय स्तर पर शिक्षा शिक्षण में आ रही समस्याओं के बारे में कोई चर्चा तक नहीं हो रही है। राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी शिक्षा को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए हरियाणा राज्य से आए शिक्षकों सुरेश राणा,सुभाष शास्त्री, मनोज कुमार,अशोक वशिष्ठ आदि ने मंथन के माध्यम से भारत के प्रत्येक सरकारी स्कूल को बहुआयामी विकसित किया जाए जिससे प्रत्येक बच्चे को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। भारत का भविष्य समृद्ध एवं उन्नत बने। हरियाणा राज्य के शिक्षक सुरेश राणा जी ने मंथन के ध्येय वाक्य ‘हमारा स्कूल- सरकारी स्कूल’ को बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक साथियों द्वारा सराहना की गयी। बैठक का संचालन करते हुए उत्तराखंड से ललित गुप्ता ने कहा कि ‘मंथन – एक नूतन प्रयास’ के माध्यम से भारत के सभी सरकारी शिक्षक सरकारी स्कूलों के गौरव की पुनर्स्थापना हेतु पूर्ण लगन एवं इमानदारी से प्रयास करें । सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाना उत्तराखंड एवं हरियाणा राज्यों से आए प्रबुद्ध सरकारी शिक्षकों ने नवप्रवर्तन लाना है सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाना है थीम पर एक समवेत स्वर से कार्य करने की शपथ ली इस अवसर पर दोनों राज्यों से आए विभिन्न शिक्षकों आलोक शर्मा,दिनेश कुमार राजीव शर्मा ,नितिन शर्मा संदीप शर्मा ,रोहिताश सैनी प्रतिभा डोलका, सीमा राठी, बबीता शर्मा, धर्मपाल सिंह, मनोज कुमार ,सुरेश राणा, अशोक वशिष्ठ , सुभाष शास्त्री आदि अनेकों शिक्षकों ने मंथन बैठक में प्रतिभाग कर भारत की सरकारी शिक्षा को बेहतर और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।