लगता है विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल पंजाबी समाज में बज गया है है

नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की:
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के दोनों गुटों को लेकर छिड़ा घमासान जानिए दोनों गुटों को एक होने को लेकर पदाधिकारियों ने क्या कहा
करमजीत सिंह खोकर (जिला अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा) मैं नवीन गुलाटी की बात पर कहा कि एक दो लोग अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं जिनके पास पहले भी पंजाबी महासभा के पद रहे हैं उसके बाद भी उन्होंने कुछ नहीं किया बीच में है सब विधायक जी के कहने पर चलते हैं अगर हम इतना बड़ा स्टेटमेंट दे रहे हैं तो हमारे पास कुछ तो आधार रहा होगा लेकिन कुछ लोगों को डर है कि अब हम खत्म हो जाएंगे जिन्हें समाज से कोई सरोकार नहीं है एक मीटिंग हुई थी बुद्धिजीवी लोगों की जिसमें यह डिसाइड किया गया कि 13 तारीख के बाद दूसरी पंजाबी महासभा के एक्टिव पदाधिकारी कहीं ना कहीं एडजस्ट किए जाएंगे मैं उनके और मान सम्मान के साथ लाया लेकिन जिस ने कुछ नहीं किया उन्हें डर है कि तुम्हारा यहां पर कुछ नहीं होने वाला बस यह है कि पुराने हैं मान सम्मान की बात है प्रदेश में कोई पद देकर एडजेस्ट कर दिया जाएगा लेकिन भ्रम फैलाना अच्छी नहीं है कोई और कुछ नहीं बोल रहा हमें पता है कि हम उनका कितना मान सम्मान करते हैं हमने तो समाज को एक करने का बीड़ा उठाया है और जब कोई अच्छा काम करता है तो उसे दो बुराई मिलती ही है
नवीन गुलाटी ने कहा( नगर अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा) हमें विधायक जी का आदेश हुआ शाम को 7:00 बजे की दोनों पंजाबी महासभा एक साथ ही लोहड़ी जलाएंगे उसके बाद जो विज्ञप्ति आई वह मैंने पढ़ी लोहड़ी जलाने में एकता को लेकर दूसरे संगठन के अस्तित्व की बात को एक साथ जोड़ दिया गया जबकि अभी कोई ऐसी बात नहीं हुई है बैठकर यह बात जरूर है कि हम चाहते हैं एकता हो उसमें कुछ लोग हमारे हटेंगे और कुछ लोग उनके हटेंगे| विधायक जी ने कहा कि 13 तारीख के बाद बैठकर एक मीटिंग करेंगे
लेकिन जब हमने दूसरे संगठन के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर के बारे में बात की तो नवीन गुलाटी ने साफ कहा कि मैं उन्हें नहीं जानता मेरा उनसे कोई ताल्लुक नहीं है हमने तो अपनी लोहड़ी रुड़की टॉकीज चौक पर चलाई थी और उन्होंने जलाई थी कुंदन स्वीट्स पर वह लोग हमारे साथ आकर मिले इससे बड़ा आपको हम क्या सबूत दे सकते
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष किंग मेकर संजीव ग्रोवर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जबकि 2022 के चुनाव में हो सकते हैं प्रत्याशी
राजन आहूजा (जिला प्रभारी उत्तरांचल पंजाबी महासभा) जो पंजाबी समाज का दूसरा गुट है जिसके नगर अध्यक्ष नवीन गुलाटी हैं यह जितने भी पदाधिकारी हैं यह सब हमारे भाई समान है हम लोगों का आपस में प्यार पूरा है यह ठीक है कि किसी कारणवश कुछ ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं कि हर समाज के अंदर कई गुट बन जाते हैं परंतु अभी तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि हम गुटों ने आपस में एक दूसरे के खिलाफ कुछ अभद्र टिप्पणियां की है ।जिससे हमारे पंजाबी समाज को नुकसान हो। परंतु जो परिस्थितियां पिछले दो-तीन दिन में निकल कर आई है उससे यह आभास होने लगा है कि शायद हम नजदीक होने की जगह और दूर होते जा रहे हैं। क्योंकि यदि वह लोग हमारे पास आ रहे हैं हमारे गुट में शामिल होना चाह रहे हैं तो हम तो पहले दिन से इस प्रयास में हैं और हम तो दिल खोल कर उनका स्वागत करेंगे और रही बात पदों की अगर वह हमारे ग्रुप में शामिल होते हैं तो सबसे पहले मैं जिला प्रभारी मैं अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हूं उनके लिए मैं ही नहीं अपितु जितने भी हम पुराने कार्यकर्ता हैं सब उनको मान सम्मान देंगे उनके अंडर में काम करने को तैयार है बशर्ते वह ग्रुप को छोड़कर अगर हमारे ग्रुप में शामिल हो रहे हैं पर चुकी रही बात विधायक जी की अभी तक विधायक जी की तरफ से कोई ऐसी प्रेस विज्ञप्ति नहीं आई है कि जिस पर हम लोग पूरी तरीके से यकीन कर ले कि उन्होंने ऐसा कहा इसलिए अभी कुछ भी कहना अनुचित होगा रही बात इकट्ठे होने की तो हम तहे दिल से उनका स्वागत करेंगे अगर वह अपने गुट से रिजाइन देकर हमारे ग्रुप में आ रहे हैं तो वह जो उनको वह जिस पथ पर भी रहना चाहिए हमें स्वीकार होगा

हनीश अरोड़ा (नगर अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा) से बात की तो उन्होंने कहा हमें नवीन गुलाटी जी से कोई मतलब नहीं है हमें मतलब है विधायक जी से हमारा और विधायक जी का आपस में कमिटमेंट हो चुका है इसीलिए लोहड़ी हमने एक साथ बनाए और आने वाली 15 तारीख को हम सब लोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं उसमें सभी चीजें डिक्लेअर हो जाएंगे
नीतू शर्मा महिला अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा मैं इस विषय में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष (किंग मेकर) संजीव ग्रोवर कि कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन 2022 के चुनाव में मजबूत दावेदार के रूप में उबर सकते हैं
सर्व समाज को लेकर चलते हैं साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *