महावीर इंटरनेशनल स्कूल में पोस्टर मेकिंग एवं कोलार्ज मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।
महावीर इंटरनेशनल स्कूल में पोस्टर मेकिंग एवं कोलार्ज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

जिसमें एक से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ सुंदर एवं रंग-बिरंगे पोस्टर तथा कोलार्ज बनाए गए।मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि इन छात्र-छात्राओं में उभरती प्रतिभा आगे चलकर अपने विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन करेगी।उन्होंने कहा कि जिस उत्साह भरे हुनर के साथ बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है,उसी प्रकार शिक्षा में भी यह बच्चे पढ़लिख कर आगे बढ़े।प्रधानाचार्य पूजा सत्संगी तथा डायरेक्टर शिव कुमार सैनी,सुशील सैनी, तरुण रौतेला आदि ने भी महावीर इंटरनेशनल स्कूल के अलावा अन्य 10 विद्यालयों से आए विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर उन्हें शुभकामना दी तथा उनके आगे बढ़ने की कामना की।प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मोनिका,गायत्री, अर्चना,सविता,अर्पणा, योगिता,खुशबू,कल्पना, सुखविंदर,ज्योति,प्रेरणा, सुखजिंदर कौर,आरिफा, सोनिया भारती,ईसा रेशल, अभिषेक,मोहित,विनीत आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में अतिथि गौरव गोयल का स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया तथा प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी..
प्रथम-नेहा,महिमा,गोपी,सौम्या,दीपांशु
द्वितीय-हर्षिता,अलीजा तनुजा,जैनब,जोया,जसली
तृतीय-रवि,पायल,दीपशिखा,कार्तिक,अनिकेत,सूरत, रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *