जादूगरी कला सामाजिक जागरूकता पैदा करने का सशक्त माध्यम-राकेश अग्रवाल


रुड़की(संदीप तोमर)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि जादू की कला हमारे देश में प्राचीन काल से लोगों का मनोरंजन करती आ रही है।यह कला जहां आजीविका का एक सशक्त माध्यम है वहीं लोगों में सामाजिक जागरूकता पैदा करने के लिए एक माध्यम भी है।राकेश अग्रवाल ने यहां वैशाली मंडपम में जादूगर सम्राट शिवम् के जादू शो का उद्घाटन करते हुए कहा कि जादूगर शिवम सम्राट हमारे देश के प्रसिद्ध जादूगर हैं और उन्होंने अपनी कला के माध्यम से पूरे देश में सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जादू कला प्रदर्शन के माध्यम से पूरे देश और विश्व में पहुंचाया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,स्वच्छता अभियान,जल बचाओ अभियान तथा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए जो कार्यक्रम चलाए हैं उनको जादूगर सम्राट आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शायर व समाजसेवी अफजल मंगलोरी ने कहा रुड़की के लिए गौरव की बात है कि जादूगर सम्राट हमारे नगरवासियों का अपनी कला के माध्यम से मनोरंजन कर रहे हैं, साथ ही समाज में जागरूकता के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।इस अवसर पर जादूगर सम्राट को स्मृति चिन्ह व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।पत्रकार शशि कुमार सैनी ने कहा की नगर में इस प्रकार के आयोजन जहां हमारी संस्कृति व कला को प्रोत्साहित करते हैं,वहीं आपसी भाईचारे को भी बढ़ाते हैं।इस अवसर पर प्रबंधक जगदीश कुमार,सरफराज खान,अमन अग्रवाल,गौरव सैनी,इमरान देशभक्त आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *