हरिद्वार लोकसभा-कांग्रेस और बसपा के चुनाव अभियान के अभी ढंग से नही तन पाए तंबू


रुड़की(संदीप तोमर)। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डां. रमेश पोखरियाल निशंक के चुनाव अभियान में जन सामान्य की रुचि भले कम दिख रही हो, लेकिन फिर भी विशाल संगठनात्मक ढांचे के बूते भले थोड़ी धीमी रफ्तार से उनका चुनाव अभियान आगे बढ रहा है। इसके उलट कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार के चुनाव पर पार्टी की आपसी खींचमतान भारी पड़ रही है तो साथ ही बूथ स्तर तक कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा ना होने का भी बुरा असर उनके चुनाव अभियान पर पड़ने के आसार है। बसपा प्रत्याशी अन्तरिक्ष सैनी के चुनाव अभियान की बात की जाये तो वह कही नजर नही आ रहा है। हो सकता है कि अन्तरिक्ष सैनी व उनकी टीम किसी रणनीति के तहत गुप्त रुप से चुनाव अभियान चलाये हुए हों,लेकिन चुनाव में बहुत कम समय रहते यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस व बसपा के चुनाव अभियान के अभी तक तम्बू भी ढंग से नही तन पाये हैं।
भाजपा की जो बैठकें हो रही हैं, उनमें सिर्फ भाजपा के पदाधिकारी या कार्यकर्ता नजर आ रहे है। आमजन की भागीदारी इनमें नही दिख रही है। इस सबके बावजूद विशाल संगठनात्मक ढांचे के बूते भले ही थोड़ा धीमे पर भाजपा का चुनाव अभियान आगे बढ रहा है और कहीं ना कहीं उससे कांग्रेस व बसपा अभी तक पिछड़े दिख रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार पर पार्टी की आपसी खींचतान भारी पड़ती दिख रही है तो स्थानीय के मुद्दे को अभी वह धार भी नही दे पाये हैं। यह अलग बात है कि उनका चुनाव अभियान बसपा से थोड़ा बेहतर कहा जा सकता है। जहां तक बसपा की बात है तो उसके चुनाव अभियान सम्बन्धी गतिविधि बहुुत कम नजर आ रही है। पार्टी किसी रणनीति के तहत गुप्त रुप से चुनाव अभियान चला रही हो या फिर मीडिया से परहेज किया जा रहा हो,तो अलग बात। लेकिन धरातल पर चुनाव की बाबत पार्टी की गतिविधियां नजर नही आ रही है। कल(आज) रविवार को एक कार्यक्रम वरिष्ठ बसपा नेता चौधरी राजेन्द्र सिंह की ओर से लखनौता गांव में रखे जाने की सूचना जरुर मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *