रिक्शा वाले ने किया नेत्र कुंभ का उद्घाटन*



*सनत शर्मा,,
बहादराबाद
: स्थित हंस आई केअर हंस फाउंडेशन एवं सक्षम के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र कुंभ का शुभारंभ हुआ 16 मार्च से 27 अप्रैल तक चलने वाले इस नेत्र कुंभ में सभी मरीजों को निशुल्क

परामर्श दवाइयां एवं चश्मा दिए जाएंगे।। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं कार्यक्रम अध्यक्ष असगर के साथ सक्षम के राष्ट्रीय सचिव डॉ संतोष ने किया।। डॉक्टर संतोष द्वारा शिक्षण के द्वारा पूरे देश में किए जा रहे कार्यों को विस्तृत रूप से बताया गया एवं सक्षम के द्वारा प्रयागराज में लगे नेत्र कुंभ की भी जानकारी दी डॉक्टर संतोष द्वारा नेतृत्व में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।।
मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने नेत्र कुंभ आयोजन करने के लिए सक्षम एवं हंस फाउंडेशन को शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही अपने पूर्ण समर्थन का कभी विश्वास दिलाया और कहां हर ग्राम से सभी लाभार्थी नेत्र कुंभ में पहुंचेंगे तथा नेत्र कुंभ को चलाने के लिए जो भी आवश्यकता हंस फाउंडेशन और सक्षम को रहेगी उसकी पूर्ति वह हमेशा करेंगे।।
हंस फाउंडेशन की तरफ से पंकज जी द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।। नेत्र कुंभ के लिए योजनाबद्ध तरीके से हर ग्राम में पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया और हरगांव से व्यक्तियों को लाने की व्यवस्था पर भी विचार किया गया।। ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के वॉलिंटियर्स द्वारा निस्वार्थ भाव से पूरे मित्र को में सेवाएं दी जा रही है।
नेतृत्व में सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा पोस्टर एवं चश्मा अनावरण किया गया।। पोस्टर अनावरण में विभाग प्रचारक शरद, हंस फाउंडेशन के प्रमुख पंकज, ललित उप्रेती, सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंडित, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पावा उपस्थित रहे।। मंच संचालन नेत्र कुंभ हंस नेत्रालय के केंद्र प्रबंधक रोहित चौहान द्वारा किया गया एवं संचालन टोली में खंड कार्यवाह आदित्य जी जिला संपर्क प्रमुख अमित, मंडल शारीरिक प्रमुख प्रताप, मंडल संपर्क प्रमुख सुरेश, शिवम, निशांत, चिरंजीव, उप प्रधान संजय, पूर्व प्रधान नीरज चौहान, संगीत चौहान मंडल विद्यार्थी प्रमुख विभांशु हंस फाउंडेशन की तरफ से मनीष, मनीष, नंदनी, मंगला और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *