रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक वर्ष से फरार दो इनामी बदमाश दबौचे

रुड़की(संदीप तोमर)। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है दोनों 1 वर्ष से फरार थे। और पुलिस ने इन पर 1500-1500 का इनाम घोषित किया हुआ था।
सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल के निर्देशन में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गोवंश अधिनियम में 2019 से फरार चल रहे लालू पुत्र अहसान, जीशान पुत्र अशरफ निवासी जौरासी को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर लगाए और सूचना प्राप्त हुई कि दोनों आरोपी कहीं भागने की फिराक में थे। जिन्हें कोर कॉलेज बेलडा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों पर 1500-1500 का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, सीआईयू प्रभारी एनके बचकोटी,उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा,कांस्टेबल हुकुम सिंह,डोडी,जाकिर, अशोक,सुरेश,महिपाल, नितिन और रविंदर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *