“खोल दूं पोल” का असर-आखिर शर्म आयी रेलवे रोड के किसी भाजपा नेता को,गड्ढे भरने का काम शुरू….

रुड़की(संदीप तोमर)। नगर की विभिन्न समस्याओं को अलग तरीके से “खोल दूं पोल” कॉलम नामक शीर्षक से शुरू की गई रुड़की हब की पहली ही खबर का व्यापक असर हुआ है। बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त रेलवे रोड के मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक के हिस्से पर बने बड़े गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। इस क्षेत्र में रहने वाले किस भाजपा नेता को रुड़की हब की “खोल दूं पोल”,भाग-1. कॉलम की खबर पढ़कर किस हद तक शर्म महसूस हुई?यह तो नही पता,किंतु क्षेत्र के किसी भाजपा नेता या कई भाजपा नेताओं के दबाव का ही असर रहा कि आज रविवार अवकाश का दिन होने के बावजूद इस सड़क पर गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया गया है।



कल रुड़की हब ने “खोल दूं पोल” नामक कॉलम शुरू करते हुए इस सड़क की बदहाली ओर इससे लोगों को हो रही भारी परेशानियों को उजागर किया था। साथ ही सड़क निर्माण के मामले में स्थानीय भाजपा विधायक की उदासीनता के साथ ही इस क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेताओं द्वारा यहां निवास करने के बावजूद उनकी इस सड़क के निर्माण या मरम्मत को लेकर खामौशी को भी उजागर किया था और सवाल उठाया था कि इन लोगों को प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार होने के बावजूद क्या अपने गृह क्षेत्र की बदहाली को लेकर कोई शर्म महसूस नही होती। यह नेता कैसे सड़क बदहाली को लेकर अपने आसपास के लोगों से बिना शर्म आंख मिला पाते हैं? ध्यान रहे कि यहां कई छोटे भाजपा नेताओं के साथ ही कई ऐसे बड़े भाजपा नेता भी रहते हैं,जिनके सीधे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से सम्बन्ध हैं। इस खबर के बाद शायद किसी एक या कई भाजपा नेताओं को शर्म महसूस हुई है और वह भी इस स्तर पर कि आज रविवार का अवकाश होने के बावजूद इस सड़क के गड्ढों को अस्थायी तौर पर मिट्टी व पत्थरों से भरने का काम शुरू हो गया है। काम कराने वाले ठेकेदार सरदार अमनदीप सिंह ने बताया कि अभी अस्थायी रूप से गड्ढे भरे जा रहे हैं,कुछ समय बाद बारिश समाप्त होने पर तारकोल से पक्के तौर पर गड्ढों की पिचिंग कर उन्हें भर दिया जाएगा। बहरहाल फिलहाल भले अस्थायी तौर पर किन्तु गड्ढे भरे जाने से क्षेत्र के लोगों के साथ ही रेलवे के जरिये रुड़की आने जाने वाले हजारों यात्रियों को भी शायद थोड़ी राहत मिले और जल्द ही सम्पन्न होने वाला गणेश चौक मेला व शोभायात्रा भी सही से सम्पन्न हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *