लगातार बढ़ रही कांवड़ियों की संख्या,डाक कांवड़ों का सिलसिला शुरू तो सेवार्थ भंडारे व अन्य आयोजन भी चरम पर


रुड़की(संदीप तोमर)। कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पूरा हाइवे अब कांवड़ियों के हवाले हो चला है। इसके साथ ही जहां डाक कांवड़ों का सिलसिला भी शुरू हो गया है,वहीं कांवड़ियों की सेवार्थ भण्डारे व अन्य आयोजन भी चरम पर हैं। जहां तहां लोग कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं।

इसी कड़ी में 21 जुलाई से हाइवे पर शेरपुर गांव के समीप सैनी कांवड़ सेवा समिति की ओर से चल रहा भंडारा लगातार जारी है। भण्डारे में भोजन कर प्रतिदिन हजारों कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। यहां उत्क्रष्ट कांवड़ों को सम्मानित भी किया जा रहा है। संस्था की ओर से इस बार यह 11वां आयोजन है। अनुज सैनी, देशबंधु सैनी, राजेंद्र सैनी, विश्व राज सैनी, आलोक, राज सिंह, संजय सैनी, विजेंद्र सैनी, निर्देश सैनी, देशराज सैनी, अजय सैनी, डॉ कल्पना सैनी, नरेश सैनी,अनिल सैनी, राजेश सैनी, डॉक्टर नाथीराम सैनी, श्यामवीर सैनी व सूर्यकांत सैनी आदि भण्डारे में अपनी सेवाएं दे रहें हैं।इसका समापन 28 जुलाई को होगा।

उधर कल अपराह्न सिविल लाइन में शताब्दी द्वार के सामने महाराणा प्रताप चौक पर लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से लोजमो संयोजक सुभाष सैनी के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, पूर्व पाषर्द सुशील यादव, समाज सेवी जे के सिक्का, पूर्व सभासद मौ राशिद, ओम वाधवा,मौ शाहिद सिदिकी, जगदीश पाहूजा, सुनील यादव, सरदार देवेन्द्र सिंह विक्की, पत्रकार बिजेंद्र कुमार, लोकेश त्यागी, किशोर कन्नौजिया, रमेश चंद्र ने शिव भक्त कावडियों को फलों का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *