इनोवेटिव कंप्यूटर एजुकेशन ने गणतंत्र दिवस पर नगर में निकाली प्रभात फेरी
नितिन कुमार
।रूडकी समाचार।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर में आज विभिन्न कार्यक्रम हुए वहीं लायंस जूनियर हाई स्कूल और इनोवेटिव कंप्यूटर एजुकेशन गणेशपुर के तत्वाधान में नगर में आज प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सैकड़ों बच्चों ने प्रति भाग लिया एक से बढ़कर एक झांकी के साथ रुड़की नगर में रैली निकाली गई जिसका मकसद लोगों में देशभक्ति का जोश भरने का व देश की विभिन्न क्रांतिकारी व बलिदानी महापुरुषों
के नक्शे कदम पर चलने के प्रति जागरूक करने का था
संस्थान के डायरेक्टर इंजीनियर इंजीनियर शाहनवाज अली ने बताया कि लायंस क्लब स्कूल और इनोवेटिव कंप्यूटर एजुकेशन दोनों ने मिलकर नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया जिसमें भारत माता की झांकी व सुभाष चंद्र बोस की झांकी जैसी एक से बढ़कर एक झांकियों ने प्रतिभाग किया वंदे मातरम और भारत माता की जयकारों से पूरे नगर में देश भक्ति की गूंज सुनाई दी इंजीनियर से शहनवाज अली ने बताया कि प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता है
प्रभात फेरी में रुचिका करणवाल, राखी, किरण ,गुल नवाज सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा विशाल, अभिषेक, सौरभ जैन ,हर्ष ,सागर ,प्रतीक्षा आदि ने विभिन्न विभिन्न जातियों में प्रतिभाग किया