तेलंगाना पुलिस ने महिला डॉक्‍टर के दुष्‍कर्म और हत्‍या के चारों आरोपियों को किया ढेर

हैदराबाद, एएनआइ। हैदराबाद में महिला डॉक्टर का दुष्‍कर्म और उसकी निर्मम हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। तेलंगाना पुलिस ने इस मामले के सभी चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। टीवी रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को नेशनल हाइवे-44 पर ले गई थी लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए वे फरार होने लगे। पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई के तहत फायरिंग की जिसमें सभी आरोपी मारे गए। 

इस बीच पीड़‍िता के चाचा का बयान सामने आया है जिसमें उन्‍होंने कहा है कि न्‍याय त्‍वरित होना चाहिए ताकि लोगों में अपराध के प्रति भय हो। 


बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में 27 साल की महिला डॉक्‍टर उस समय हैवानियक की शिकार हो गई जब रात 9 बजे के आस-पास उसकी स्कूटी पंक्चर हो गई थी। रिपोर्टों में कहा गया है कि जब वह स्कूटी पार्क कर रही थी, तभी हैवानों ने उसकी स्कूटी की हवा कथित तौर पर निकाल दी थी और मदद के बहाने उसके साथ दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्‍या कर दी थी। 27 साल की महिला डॉक्टर की सामूहिक दुष्‍कर्म के बाद बर्बर हत्या की वारदात से पूरा देश आंदोलनरत था। सड़क से संसद तक जल्‍द से जल्‍द इंसाफ दिए जाने की मांग उठ रही थी।  

सनद रहे कि सात साल पहले 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में पैरामेडिकल स्टूडेंट के साथ चलती बस में दरिंदगी की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। कोर्ट ने सभी बालिग दोषियों (1 नाबालिग था, एक आरोपी ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी) को मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन अभी तक अदालत द्वारा दी गई सजा पर अमल नहीं हो सका है।  

यह ब्रेकिंग न्‍यूज है, विस्‍तृत खबर के लिए रिफ्रेश करते रहें यह पेज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *