हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज हरिद्वार के” राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई” द्वारा “अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस”2021 के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारियां देते हुए गांव के लोगों को किया जागरूक


रिपोर्ट रुड़की हब
लक्सर /खानपुर
-हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज हरिद्वार के” राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई” द्वारा “अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस”2021 के अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित छात्र छात्राओं ने अपने गांव में लोगों को योगा से संबंधित स्वास्थ्य लाभ की जानकारियां देते हुए जागरूक किया और आज सुबह सभी छात्र अपने घर में ही योगा करके लोगों को प्रेरित किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर के पी सिंह एवं सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत छात्रों की प्रशंसा की और कहा कि इसी तरह हमारे महाविद्यालय की गरिमा को समाज में प्रकाशित करें प्राचार्य डॉ आर सी पालीवाल उपाचार्य डॉ अजीत राव ने कहा की इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए योगा एक सशक्त माध्यम है इस अवसर पर हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपिका भट्ट एवं डॉअतुल कुमार दुबे ने कहा कि’ स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन’ होता है इस प्रकार हम लोग लोगों को समाज में लोगों को योगा के बारे में प्रेरित करके एक स्वस्थ भारत समाज का निर्माण कर सकते हैं साथ ही साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओं की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *